भारतीय कोच गैरी कर्स्टन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन राष्ट्रीय कोचों के प्रतिनिधि के तौर पर आईसीसी क्रिकेट समिति में नियुक्त किया गया. कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच मिकी आर्थर का स्थान लेंगे. आर्थर ने हाल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
आईसीसी बयान में कहा गया है, ‘बोर्ड ने इयान बिशप और मार्क टेलर की आईसीसी क्रिकेट समिति में मीडिया प्रतिनिधि के तौर पर फिर से नियुक्ति की है जबकि कुमार संगकारा और टिम मे को भी खिलाड़ियों का प्रतिनिधि बनाये रखा गया है. दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी आर्थर के इस्तीफे के बाद भारत के गैरी कर्स्टन राष्ट्रीय कोचों के प्रतिनिधि होंगे.’
आईसीसी बोर्ड ने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर आगे भी काम करने का फैसला किया. बयान के अनुसार, ‘आईसीसी को अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली पर आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट डेविड रिचर्डसन की रिपोर्ट मिली है जिसमें उन्होंने सही फैसलों की संख्या में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की बात की है.
तेरह टेस्ट मैचों में सही फैसलों का प्रतिशत 91.3 से बढ़कर 97.44 पर पहुंच गया.’ बयान में कहा गया है, ‘बोर्ड पहले 13 मैच से मिले इन परिणामों का समर्थन करता है और वह मार्च में आगे के सुधारों के लिये प्रसारकों से बात करेगा.