यूपी के अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की 84 कोसी परिक्रमा को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी में 'बयान वार' छिड़ा हुआ है. इस बार कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने करारा जवाब दिया है. परिक्रमा को लेकर कांग्रेस नेता के ट्वीट पर उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह सठिया गए हैं.'
यूपी के अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की 84 कोसी परिक्रमा को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी में 'बयान वार' छिड़ा हुआ है. इस बार कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने करारा जवाब दिया है. परिक्रमा को लेकर कांग्रेस नेता के ट्वीट पर उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह सठिया गए हैं.'
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था, 'अयोध्या में मैच फिक्स?. इसके जवाब में बिहार के दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, 'दिग्विजय सिंह सठिया गए हैं. वह मुझसे बड़े हैं, 'अयोध्या में मैच फिक्सिंग' से वह क्या कहना चाहते हैं. वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'जैसे मुस्लिम ताजिया निकालते हैं, वैसे ही हिंदू ये परिक्रमा करते हैं, दिग्विजय को मैच फिक्स लगता है क्योंकि वह सौहार्द नहीं चाहते हैं.'