आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को ट्रैवल वीजा दिलाने के विवाद में
फंसी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय की बैठक के लिए सुबह नई दिल्ली स्िथत अपने घर से
निकल गई थीं. उनको लेकर चल रहे विवाद को ध्यान में रखकर उनके घर के बाहर
सुरक्षा का घेरा और बढ़ा दिया गया है. फिलहाल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
'#BJPs #AsteenKaSaanp & #Arnab conspire against BJP leaders. Guess the snake? IStandWithSushmaSwaraj @SushmaSwaraj https://t.co/08OsjsqpNC
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) June 14, 2015
वैसे सुषमा स्वराज के समर्थन में बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद भी उतर आए हैं. कीर्ति ने ट्वीट किया, 'आस्तीन के सांप बीजेपी नेताओं के खिलाफ साजिश रच रहे हैं...पहचानिए कौन है सांप.' कीर्ति आजाद ने इसे साजिश बताकर मामले को नया मोड़ देने की कोशिश की है.Youth Congress protest outside EAM Sushma Swaraj's residence pic.twitter.com/5CRgLi2Rgo
— ANI (@ANI_news) June 15, 2015
PMO को संज्ञान में लिए बिना ऐसा नहीं हो सकता: AAP
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और आशुतोष ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि इस मामले में सुषमा स्वराज सफाई दें. विश्वास ने कहा- 'PMO को संज्ञान में लिए बिना ऐसा नहीं हो सकता. सुषमा बताएं कि इसके पीछे कौन है. हो सकता है प्रधानमंत्री कार्यालय का दबाव रहा हो.