भले ही आईपीएल की छठा सीजन खत्म हो गया हो पर मुकाबले जारी रहेंगे. आईपीएल का अगला मुकाबला होगा तिहाड़ जेल और आर्थर रोड जेल के बीच. ऐसा हम नहीं, पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता कीर्ति आजाद कह रहे हैं.
स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर विवादों में घिरे इंडियन प्रीमियर लीग पर कीर्ति आजाद ने कहा, 'आईपीएल का यही हाल रहा तो मैच जल्द ही तिहाड़ जेल बनाम आर्थर रोड जेल होगा.'
कीर्ति आजाद ने पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसे फिक्स करना भी आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी, बुकी और अधिकारी तो जेल में ही होंगे ऐसे में खेल को फिक्स करना और आसान होगा.
वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि किस-किस से इस्तीफा मांगा जाए ऊपर से नीचे तक सभी दागी हैं.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में आईपीएल को लेकर बेहद ही सनीसनीखेज खुलासे हुए हैं. इसकी शुरुआत दिल्ली पुलिस ने की. सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का मामले सामने आया.
इसके बाद मुंबई पुलिस ने सट्टेबाजी पर बड़ा खुलासा कर डाला. सट्टेबाजी का बॉलीवुड कनेक्शन उजागर हो गया. इस बाबत विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी हुई. पूछताछ के बाद जांच की आंच बीसीसीआई चीफ के घर पहुंच गई और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन भी गिरफ्तार कर लिए गए.