कांग्रेस की किसान रैली में शामिल होने जयपुर से दिल्ली जा रहे हजारों लोगों के अरमान धरे के धरे रह गए. ये लोग एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन रामलीला मैदान पहुंचते-पहुंचते इतनी देर गई कि वे अपने चहेते राहुल और सोनिया गांधी का भाषण नहीं सुन पाए.
जयपुर से आने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मोदी सरकार ने साजिश करके ट्रेन को जान-बूझकर देर कराया, जिससे लोग रैली में भाग न ले सकें. लोगों का कहना है कि ट्रेन की चेन को बार-बार खींचा गया, जिससे वह वक्त पर दिल्ली न पहुंच सके.
जयपुर से चली इस ट्रेन को सुबह 10:30 बजे ही दिल्ली पहुंचना था, जबकि यह दिन में 1 बजकर 15 मिनट पर पहुंची. ट्रेन में 18 डिब्बे हैं, जिसमें 2 डिब्बे महिलाओं के लिए हैं. इस ट्रेन को दिन में 3:15 बजे फिर जयपुर के लिए रवाना होना था.
बहरहाल, जान-बूझकर ट्रेन लेट कराने के आरोपों में सच्चाई हो या नहीं, पर इतना तो तय है कि जिस किसी ने रैली में जाने के लिए इस ट्रेन में सफर किया होगा, उसका अनुभव जरूर बेहद बुरा रहा होगा.