scorecardresearch
 

किश्तवाड़ हिंसा को लेकर जम्मू-कश्मीर के गृह राज्यमंत्री सज्जाद अहमद किचलू का इस्तीफा

किश्तवाड़ हिंसा को लेकर जम्मू-कश्मीर के गृह राज्यमंत्री सज्जाद अहमद किचलू ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

Advertisement
X
सज्जाद अहमद किचलू
सज्जाद अहमद किचलू

किश्तवाड़ हिंसा को लेकर जम्मू-कश्मीर के गृह राज्यमंत्री सज्जाद अहमद किचलू ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि विपक्ष किश्तवाड़ हिंसा में सज्जाद अहमद किचलू की भूमिका को लेकर सवाल उठा रहा है. गौरतलब है कि कश्मीर घाटी के किश्तवाड़ इलाके में ईद के दिन दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. इस दौरान किचलू किश्तवाड़ में ही मौजूद थे.

अब तक राज्य में हिंसा के दौरान कुल तीन लोगों की मौत हुई है. राज्य के सात जिलों में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है.

इस्तीफा देने से पहले सोमवार को किचलू ने कहा, 'मैं निर्दोष हूं. मेरा परिवार धर्मनिरपेक्ष संस्कृति से आता है. मैं किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं हूं. कुछ राजनीतिक पार्टियां मेरे इस्तीफे की मांग कर रही है. क्या 2002 दंगों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दिया था.'

इस बीच, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने सांप्रदायिक दंगों में किचलू की भूमिका जांच की मांग की है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि किश्तवाड़ हिंसा में किचलू के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement