केरल में 2014 में 'किस ऑफ लव' कैंपेन आयोजित करने वाले कपल को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल और उसकी पत्नी रश्मि सात अन्य लोगों के साथ मिलकर रैकेट चला रहे थे. ये सोशल साइट्स के जरिए इस धंधे को चलाते थे साथ ही मानव तस्करी के धंधे में भी लिप्त थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन नाबालिगों को भी मुक्त कराया जिनमें से एक की उम्र महज छह साल थी.
बता दें कि 2014 में दुनिया भर में चर्चा का विषय बने 'किस ऑफ लव' के केरल में मुख्य आयोजक राहुल और रश्मि ही थे. केरल पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें मॉडल और गैंगस्टर भी शामिल हैं.
फेसबुक पेज के जरिए चला रहे थे धंधा
आरोपियों ने धंधा चलाने के लिए फेसबुक पर 'कोचु सुंदारिकल' नाम से एक फेसबुक पेज बनाया था. इस पेज पर नाबालिग लड़कियों के अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जाती थी और जो लोग डिमांड करते थे उनसे मोटी रकम लेकर लड़कियां भेजी जाती थीं. केरल पुलिस ने पेज को ब्लॉक करा दिया है.
2014 में केरल में एक संगठन के कुछ लोगों ने एक कॉफी शॉप में अश्लीलता फैलाने के आरोप में हमला बोला था और प्रेमी जोड़ों की पिटाई भी की थी. जिसके विरोध में 'किस ऑफ लव' कैंपेन शुरू किया गया और देखते ही देखते यह देश के दूसरे शहरों में भी फैल गया.