मेघालय के राज्यपाल केके पॉल ने मणिपुर के कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में शपथ ली. मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस लक्ष्मी कांत महापात्र ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पॉल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि पॉल नई नियुक्ति होने तक मणिपुर के राज्यपाल के रूप में काम करेंगे.'