प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कश्मीर के एक युवा बिलाल डार का नाम लिया था. उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के रहने वाले बिलाल ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है, लेकिन आर्थिक संकट से जूझ रहे बिलाल ने मोदी से नौकरी की मांग भी की है. बिलाल ने मोदी से अपील की है कि वो उसे नौकरी दिला दे, क्योंकि उसके परिवार के पास आय का कोई साधन नहीं है.
बता दें कि मोदी ने 'मन की बात' की तीसरी वर्षगांठ पर मन की बात की और उन्होंने कहा था कि ''मैं 18 साल के बिलाल डार को बधाई देता हूं, जिसे श्रीनगर नगर निगम की ओर से ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. उसने इस साल 12 हजार किलो कचरा साफ किया है.'' अब जानते हैं आखिर कौन है बिलाल और क्यों उसकी तारीफ की जा रही है..
- बिलाल डार 18 साल का कचरा उठाने वाला एक लड़का है, जो वूलर झील से कचरा साफ करके पैसा कमाता है. उसने पूरी झील को साफ करने का बीड़ा उठाया था. पिछले 5 साल से बिलाल झील से प्लास्टिक निकालकर बेच रहा है और इससे वो एक दिन में 150-200 रुपये कमाता है. इस पैसे से उसकी मां और दो बहनों का गुजारा चलता है. उसके पिता भी ये ही काम करते थे, जिनकी 2003 में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी.
- पिता की मौत के बाद बिलाल के कंधों पर घर की जिम्मेदारी आ गई और उसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. उसने अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कई काम किए, लेकिन सफल नहीं हुआ और इन कामों में गाड़ी की मरम्मत, चाय की दुकान आदि शामिल है. उसके बाद उसने झील में ही काम करना उचित समझा.
- प्लास्टिक, डेबरी जैसा कचरा साफ करने वाले बिलाल ने 12 हजार किलो कचरा हठाया था. उसके बाद उसे 15 जुलाई 2017 को एसएमसी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. उसे पूरे मिशन को सुपरवाइज करने के लिए कहा गया था और बिलाल अन्य लोगों को सफाई करने के लिए जागरुक करता है. बिलाल पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है, जिसे जलाल-उ-दिन ने बनाई है.
- बिलाल को भले ही सरकार की तरफ से ब्रांड एंबेसडर बनाया है, लेकिन आज भी वो दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है और प्रधानमंत्री मोदी से नौकरी की मांग कर रहा है.