scorecardresearch
 

PM मोदी की ये 3 स्कीम आपको ऐसे देंगी सुरक्षा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक साल पूरा करने जा रही है. पीएम मोदी ने शनिवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और अटल पेंशन योजना लॉन्च की. आगे जानिए कैसे ये योजनाएं आपके लिए हैं फायदेमंद.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक साल पूरा करने जा रही है. पीएम मोदी ने शनिवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और अटल पेंशन योजना लॉन्च की. आगे जानिए कैसे ये योजनाएं आपके लिए हैं फायदेमंद.

Advertisement

1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा मुहैया कराया जाएगा. यह योजना 18 से 70 साल के लोगों के लिए होगी. सभी बैंक खाता धारकों के लिए ये बीमा योजना होगी. दुर्घटना में मौत या अपाहिज होने पर बीमा कवर मिलेगा.

2. अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल के लोगों के लिए पेंशन योजना है. इस योजना का लाभ भी सभी बैंक खाता धारकों को मिलेगा. इस योजना में 60 साल की उम्र में 1000 से 5000 रुपये की पेंशन मिलेगी. इस योजना में 42 से 210 रुपये का मासिक प्रीमियम देना होगा.

3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. 18 से 50 साल के लोगों के लिए ये योजना है.

Advertisement
Advertisement