scorecardresearch
 

चुनाव आते ही ज्योतिषियों की बन आई, नेताओं की लगी कतार

सोशल मीडिया और एक्सेल शीट-पीपीटी के इस जमाने में भी लोग अपना भविष्य जानने को इच्छुक रहते हैं और ज्योतिष विद्या में पूरी रूचि लेते हैं. अब चुनाव आते ही राजनेता और टिकटार्थी ज्योतिषियों के चक्कर काटने लगे हैं. उन्हें लगता है कि उनसे उन्हें अपने भविष्य के बारे में कुछ ठोस जानकारी मिल सकेगी.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी

सोशल मीडिया और एक्सेल शीट-पीपीटी के इस जमाने में भी लोग अपना भविष्य जानने को इच्छुक रहते हैं और ज्योतिष विद्या में पूरी रूचि लेते हैं. अब चुनाव आते ही राजनेता और टिकटार्थी ज्योतिषियों के चक्कर काटने लगे हैं. उन्हें लगता है कि उनसे उन्हें अपने भविष्य के बारे में कुछ ठोस जानकारी मिल सकेगी.

Advertisement

आर्थिक समाचार पत्र 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने खबर दी है कि ऐसे ज्योतिषियों की मांग बढ़ गई है. पत्र ने राजकोट के एक ज्योतिष के बारे में बताया है कि उनके यहां इस समय राजनेताओं की भीड़ लगी हुई है. गुरुजी के नाम से मशहूर इस ज्योतिष के यहां हर तरह के लोग अपना भाग्य जानने के लिए जाते हैं. राजकोट की तंग गलियों में रहने वाले इस ज्योतिष के यहां पूर्व मुख्यमंत्री तक जाते रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेन्द्र मोदी भी उनके यहां जा चुके हैं. बताया जाता है कि मोदी को ज्योतिष विद्या में खासी रूचि है.

पत्र ने राजकोट के जिस ज्योतिष का जिक्र किया है वह दृष्टिहीन हैं और उन्होंने वाराणसी से ज्योतिष विद्या का ज्ञान प्राप्त किया है. वह अस्सी साल से भी ज्यादा उम्र के हैं और चुपचाप अपना काम करते हैं. वह अपने जजमानों के बारे में किसी को नहीं बताते हैं और पूरी गोपनीयता बरतते हैं. वह बड़े-छोटे में फर्क नहीं करते हैं और सभी को समान ट्रीटमेंट देते हैं.

Advertisement

मोदी के एक करीबी एनआरआई ने बताया कि उन्हें ज्योतिष विद्या में रुचि तो है लेकिन वह उस पर अंधविश्वास नहीं करते हैं. वह अपने भविष्य के बारे में जानने को इच्छुक नहीं रहते हैं. वह इसे वेदिक विज्ञान की तरह ही लेते हैं.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी ज्योतिष विद्या में काफी रूचि है. वह जयपुर के ज्योतिष पंडित केदार नाथ शर्मा की सलाह लेती रहती हैं और उन पर पूरा भरोसा भी करती हैं. वह 15 वर्षों से उन्हें जानती हैं. इसके अलावा वह मध्य प्रदेश के पीतांबर पीठ और राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित त्रिपुरा सुंदरी मां की शरण में भी जाती हैं.

चेन्नई के ज्योतिष बालन नायर भी बहुत लोकप्रिय हैं और सभी पार्टियों के लोग उनसे सलाह मशविरा करने जाते हैं. कहा जाता है कि पूर्व प्रधान मंत्री देवेगौड़ा भी उनके पास जाया करते थे. बेंगलुरु के ज्योतिष सोमाया जी, सुब्रमण्यम उडुपा,सचिदानंद बाबू और एसके जैन जैसे ज्योतिषियों पर राजनीतिज्ञ और ब्यूरोक्रैट काफी भरोसा रखते हैं.

Advertisement
Advertisement