यूपी में कहीं चर्च पर हमले हो रहे हैं तो कहीं फसलें चौपट होने से परेशान किसान लगातार मौत को गले लगा रहे हैं. कहीं रेप के बाद कर गई पीड़िता की हत्या तो हादसे के बाद लोगों ने शहर में किया जमकर बवाल. यूपी की हर बड़ी खबर बस एक नजर में-
1. लखनऊ: चर्च पर हमलों का विरोध
यूपी में चर्चों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में गुरुवार को मिशनरी स्कूल बंद रहे. ईसाई समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. अस्पताल भी बंद रहे. संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ उठाई आवाज.
2. वाराणसी: सुसाइड पर BJP का प्रदर्शन
जंतर मंतर पर किसान के खुदकुशी करने के मामले में बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वाराणसी में पार्टी कार्यकर्तोओं ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर जलाया पुतला.
3. मथुरा: किसान महापंचायत में हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में आयोजित की किसान महापंचात. इस दौरान उन्होंने किसानों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी.
4. हमीरपुर: फिर एक किसान ने की खुदकुशी
यूपी के बुंदेलखंड में किसानों के जान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक किसान ने चलती गाड़ी के नीचे कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि 7 मई को उसकी बेटी की शादी थी. फसल बर्बाद हो जाने से घर में पैसा नहीं था, जिसके चलते उसने जान दे दी.
5. मेरठ: सड़कों पर लगा कूड़े का ढेर
वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर जारी सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते शहर की सड़कें कूड़े के ढेर से भर गई हैं. लोगों ने खुद हटाया कूड़ा और निकलने का रास्ता बनाया.
6. हापुड़: सड़क हादसे के बाद हंगामा
एक बाइक सवार युवक को गैस टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गैस टैंकर से हादसे के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया.
7. फूलपुर: नाबालिग से रेप के बाद हत्या
वाराणसी के फूलपुर में एक नाबालिग लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में दो युवकों पर आरोप लगा है, हालांकि अब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है.