scorecardresearch
 

जानिए, दावोस में कहां और क्या खाएगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल

दावोस में अपने 24 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास भारतीय रेस्तरां का खाना खा सकते हैं. यह रेस्तरां भारतवंशी विशाल खन्ना का है. विशाल को भारतीय प्रतिनिधिमंडल को खाना खिलाने की जिम्मेदारी मिली है. इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्रियों समेत कई भारतीय बिजनेसमैन भी हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में पहुंचने वाले हैं. यहां वह दुनिया भर के सीईओ को संबोधित करेंगे. इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके कैबिनेट के अहम मंत्री भी जा रहे हैं.

दावोस में अपने 24 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास भारतीय रेस्तरां का खाना खा सकते हैं. यह रेस्तरां भारतवंशी विशाल खन्ना का है. विशाल को भारतीय प्रतिनिधिमंडल को खाना खिलाने की जिम्मेदारी मिली है. इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्रियों समेत कई भारतीय बिजनेसमैन भी हैं.

I run an Indian restaurant in Zurich. We are serving the Indian delegation in #Davos. We create new menu for our guests everyday. Our specialties are Chicken Tikka Masala, Dal Makhani and Lamb Roganjosh. We hope to serve PM Modi: Vishal Khanna, Restaurant owner, India Gate pic.twitter.com/2ORk497hFc

Advertisement
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विशाल ने बताया है कि वह ज्यूरिख में भारतीय रेस्तरां चलाते हैं. उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के लिए खास मेन्यू रहेगा. वैसे उन्होंने बताया है कि उनके रेस्तरां की खास डिशेज में चिकन टिक्का मसाला, दाल मखनी और रोगनजोश है. विशाल ने उम्मीद जताई है कि वह अपनी डिश का स्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चखाएंगे.

वैसे भारतीय पीएम 22 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों के साथ चर्चा करेंगे और उनके साथ डिनर भी करेंगे. मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह और एमजे अकबर भी शामिल रहेंगे. इनके अलावा भारत से कई व्यापारी और उद्योगपति भी दावोस पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें कि दावोस में पीएम मोदी का संबोधन 23 जनवरी को होगा. इससे पहले 22 जनवरी को वह ग्लोबल सीआईओ के राउंडटेबल सम्मेलन को संबोधित करेंगे. फिलहाल इसमें 60 सीईओ के हिस्सा लेने की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 20 भारतीय सीईओ हैं.

Advertisement
Advertisement