scorecardresearch
 

आईपीएल-4 में खेलेंगी कोच्चि व पुणे की टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग के 2011 सत्र के लिए दो नई आईपीएल टीमों के जुड़ने का खुलासा हो गया है. इस बोली में सहारा और रोन्देवू ने एक-एक टीमें खरीदी हैं. सहारा ने जहां पुणे की टीम को खरीदा है वहीं रोन्देवू ने कोच्चि की टीम को खरीदा है.

Advertisement
X

सहारा ने इंडियन प्रीमियर लीग की बोली में ट्वेंटी टूर्नामेंट के लिये पुणे की फ्रेंचाइजी जबकि रोंदिवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड लिमिटेड ने कोच्चि फ्रेंचाइजी टीमें हासिल की. आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि सहारा एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्रुप ने अहमदाबाद, नागपुर और पुणे तीन शहरों के लिये अलग अलग समान 37 करोड़ डालर की राशि की बोली लगायी.

Advertisement

मोदी ने पत्रकारों से कहा, ‘उन्होंने तीनों शहरों के लिये सबसे उंची बोली लगायी थी और फिर उन्हें इनमें से एक शहर को चुनने को कहा गया. इसलिये पुणे उनकी टीम का घरेलू मैदान होगा.’ मोदी ने कहा कि रोंदिवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड लिमिटेड ने दूसरी ऊंची बोली लगायी, लेकिन 33.33 करोड़ डालर की पेशकश कोच्चि फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिये काफी थी.

उन्होंने कहा, ‘पांच समूह बोली के लिये क्वालीफाई हुए थे और मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा मुनाफा करेंगे.’ उन्होंने यह भी साफ किया कि विदेश में दूसरे आईपीएल के आयोजन की कोई योजना नहीं है. मोदी ने कहा, ‘मीडिया ने हमेशा मुझे गलत पेश किया है. यह इंडियन प्रीमियर लीग है और विदेश में दूसरे आईपीएल की कोई योजना नहीं है.

{mospagebreak}मोदी ने कहा, ‘अभी हमारी इसके विस्तार की भी कोई योजना नही है. बल्कि मुझे कई वर्षों तक इसमें विस्तार दिखायी नहीं देता, लेकिन आप कुछ नहीं कह सकते.’ इन दो समूहों के अलावा अदानी ग्रुप और वीसी डिजिटल साल्यूशन (वीडियोकान) भी बोली में शामिल थे. पुणे के लिये तीन बोली लगी, लेकिन सहारा ने अदानी ग्रुप (31.5 करोड़ डालर) और पुणे कंसोरटियम (26.13 करोड़ डालर) से बड़ी बोली लगायी.

Advertisement

फ्रेंचाइजी के लिये पुणे, अहमदाबाद, नागपुर, कानपुर, धर्मशाला, विजाग, राजकोट, कटक, बड़ौदा, कोच्चि, इंदौर और ग्वालियर शहर शामिल थे.

वीडियोकान ग्रुप को बालीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर का समर्थन प्राप्त था लेकिन वे टीम नहीं हासिल कर पाये जिसके लिये अगले 10 साल के लिये न्यूनतम आधार मूल्य 22.5 करोड़ डालर था. वर्ष 2011 से आईपीएल 10 टीम की लीग बन जायेगा, जिसमें 94 मैच होंगे. यह बोली सात मार्च को लगायी जानी थी लेकिन बोलीकर्ताओं ने शर्तों पर आपत्ति व्यक्त की, जिसके बाद इसमें कुछ राहत दी गयी.

{mospagebreak}मोदी ने कहा कि केरल क्रिकेट संघ को अभी अपना स्टेडियम पूरा करना बाकी है तो आईपीएल नयी फ्रेंचाइजी को वैकल्पिक स्थल मुहैया करायेगा. वहीं सहारा के प्रवक्ता अभिजीत सरकार ने पुणे फ्रेंचाइजी हासिल करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी के लिये यह गर्व की बात है.

उन्होंने कहा, ‘देश में सहारा खेलों का सबसे बड़ा संरक्षक है और हम पिछले 15 साल से बीसीसीआई से परिवार की तरह जुड़े हैं. इसलिये जब हमें क्रिकेट और व्यापार के इस संयोजन का पता चला तो हमने आईपीएल के लिये बोली लगायी.’

रोंदिवू के प्रतिनिधित्व ने भी कोच्चि टीम खरीदने के बाद खुशी जतायी और कहा, ‘हम खुश हैं कि हम बोली में सफल रहे और केरल की फ्रेंचाइजी हासिल की. हम ललित मोदी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यह मौका प्रदान किया.’

Advertisement
Advertisement