आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने कोच्चि फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद का हल निकलने का भरोसा जताते हुए कहा कि उनके टीम के मालिकों या विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर से कोई भी व्यक्तिगत मतभेद नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह मोदी बनाम थरूर विवाद नहीं है. न ही यह भाजपा बनाम कांग्रेस या फिर किसी अन्य राजनीतिक पार्टी या राजनेता का विवाद है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता क्रिकेट है और हम जल्द से जल्द इस पूरे मामले को निपटा लेंगे.’’
मोदी यहां बीसीसीआई अध्यक्ष शंशाक मनोहर की जगह आईसीसी बैठक में शिरकत करने पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कोच्चि विवाद निपटा लिया जायेगा. मुझे पूरा भरोसा है कि कोच्चि टीम खेलेगी और आईपीएल की सफलता में योगदान देगी.’’ उन्होंने कहा कि वह कोच्चि टीम से संबंधित सारे मुद्दों पर आईपीएल संचालन परिषद में चर्चा करेंगे, जिसकी जल्द ही बैठक होनी है.
ऐसा माना जा रहा है कि कोच्चि टीम के नये अध्यक्ष हषर्द मेहता ने आज सुबह मोदी से मुलाकात की. हालांकि दोनांे के बीच हुई बैठक की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
मोदी ने कहा कि उनका सारा ध्यान आईपीएल को प्रोमोट करना है, जिसे सभी टीमों और बीसीसीआई ने मिलकर बनाया है और ये सभी इसकी सफलता के लिये काम कर रहे हैं. उनके और थरूर के बीच मंत्री की दोस्त सुनंदा पुष्कर की ‘स्वैट इक्विटी’ तथा अन्य मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि सबकुछ ठीक हो जायेगा.