करोड़ों की काली कमाई के आरोपी मधु कोड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये की क्या कीमत हो सकती है? कोड़ा ने 2 करोड़ रुपए में 500 बाइक खरीदीं और अपने चेलों में मुफ्त बांट दी, ताकि उनका चुनाव प्रचार बढ़िया से हो सके.
मामला आयकर विभाग के पास
कोड़ा की काली कमाई का जितना अंदाजा लगाया जा रहा है, उसमें 2 करोड़ की कोई बिसात नहीं है , तभी तो उन्होंने 500 मोटरसाइकिलें ऐसे ही अपने चेलों में बंटवा दीं. अब इस खरीद का मामला भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के राडार पर है.
शोरूम मालिक से हुई पूछताछ
जमशेदपुर में एक शोरूम से मोटरसाइकिलें निकलवाईं गईं, इसके मालिक से भी इनकम टैक्स वाले पूछताछ कर चुके हैं. तब से शोरूम पर सन्नाटा पसरा है. सोमवार को तो यहां मैनेजर को छोड़कर कोई नजर नहीं आया. इसी साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव में कोड़ा निर्दलीय खड़े थे, उसी वक्त इस शोरूम से 500 मोटरसाइकिलें निकलवाई गईं. इनकम टैक्स वाले उस अकाउंट तक पहुंचने की कोशिश में है, जिससे इस डीलर को 2 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ.