झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के गैरकानूनी हवाला कारोबार की गुत्थियां दिनोंदिन उलझने के साथ, कथित हजारों करोड़ रुपये के अवैध निवेश के मामले की जांच में मदद के लिए स्विट्जरलैंड सहित विभिन्न देशों को बाकायदा अनुरोध पत्र जारी किए जाने की संभावना है.
पांच देशों को भेजा जाएगा
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इंडोनेशिया, थाइलैंड, लीबिया, संयुक्त अरब अमीरात और स्विट्जरलैंड को विधिवत अनुरोध पत्र भेजने के लिए आवश्यक कागजात तैयार किए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अनुरोध पत्र एक कानूनी दस्तावेज है जिसे जांच एजेंसी की ओर से अदालत द्वारा जारी किया जाता है और दस्तावेज उपलब्ध कराने एवं संबंधित विवरणों के आदान-प्रदान की सुविधा मांगी जाती है.
उन्होंने कहा कि इस पहल से उक्त देशों में कोड़ा और उनके सहयोगियों द्वारा जमीन-जायदाद की खरीद सहित कथित निवेशों के बारे में सूचनाए प्राप्त हो सकती हैं. सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर उक्त देशों को पहले ही ‘मोटी.मोटी सूचनाएं’ भेज चुका है. इन दस्तावेजों में गोपनीय स्विस बैंक के खाते से संबंधित कागजात भी शामिल हैं.