असम के कोकराझार में एक गर्भवती महिला ने सेना के दो जवानों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.
महिला के मुताबिक, सेना के जवानों की एक टीम कुछ पुलिसवालों के साथ रात 10 बजे उसके घर आई और उसके पति के बारे में पूछताछ करने लगी. महिला के पति पर उग्रवादी संगठन एनडीएफबी(एस) से संबंध रखने का आरोप है.
पास के स्कूल में किया गैंगरेप!
घटना के समय पीड़िता का पति घर पर मौजूद नहीं था, लिहाजा सेना और पुलिस के जवान लौट गए. देर रात करीब 1:30 बजे सेना के दो जवान वापस आए. उन्होंने जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया और आरोपी की पत्नी को ले गए . पीड़िता सात महीने की गर्भवती है.
आरोप है कि जवान महिला को पास के एक स्कूल में ले गए, जहां उन्होंने उससे गैंगरेप किया. परिवार ने कचुगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है. यह इलाका 10 बिहार रेजीमेंट के नियंत्रण में है.
घटना से इलाके के लोगों में रोष है. बोडो छात्र संघ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को 12 घंटे का कोकराझार बंद बुलाया है. कोकराझार के जिलाधिकारी ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. गोसाईगांव के एसडीएम सात दिन के अंदर रिपोर्ट देंगे.