scorecardresearch
 

असम: कोकराझार में सेना के जवानों पर 7 महीने की गर्भवती से गैंगरेप का आरोप

असम के कोकराझार में एक गर्भवती महिला ने सेना के दो जवानों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

Advertisement
X
Gang rape in Kokrajhar
Gang rape in Kokrajhar

असम के कोकराझार में एक गर्भवती महिला ने सेना के दो जवानों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

Advertisement

महिला के मुताबिक, सेना के जवानों की एक टीम कुछ पुलिसवालों के साथ रात 10 बजे उसके घर आई और उसके पति के बारे में पूछताछ करने लगी. महिला के पति पर उग्रवादी संगठन एनडीएफबी(एस) से संबंध रखने का आरोप है.

पास के स्कूल में किया गैंगरेप!
घटना के समय पीड़िता का पति घर पर मौजूद नहीं था, लिहाजा सेना और पुलिस के जवान लौट गए. देर रात करीब 1:30 बजे सेना के दो जवान वापस आए. उन्होंने जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया और आरोपी की पत्नी को ले गए . पीड़िता सात महीने की गर्भवती है.

आरोप है कि जवान महिला को पास के एक स्कूल में ले गए, जहां उन्होंने उससे गैंगरेप किया. परिवार ने कचुगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है. यह इलाका 10 बिहार रेजीमेंट के नियंत्रण में है.

Advertisement

घटना से इलाके के लोगों में रोष है. बोडो छात्र संघ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को 12 घंटे का कोकराझार बंद बुलाया है. कोकराझार के जिलाधिकारी ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. गोसाईगांव के एसडीएम सात दिन के अंदर रिपोर्ट देंगे.

Advertisement
Advertisement