कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अनौपचारिक मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी ने शेख हसीना को एक साड़ी और 2 शॉल गिफ्ट किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कोलकाता में पिंक बॉल से हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारत आई हैं.
शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दिन-रात का पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है. हसीना ने इस टेस्ट मैच से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ ईडन बेल बजाकर मैच के आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की.
यह टेस्ट मैच आधिकारिक तौर पर दोपहर एक बजे शुरू हुआ. इस दौरान काफी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे. ईडन गार्डन्स की क्षमता करीब 60 हजार है और इस मैच के लिए टिकट काफी पहले बिक चुके थे. शेख हसीना बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विशेष विमान से कोलकाता पहुंचीं. हसीना के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन भी भारत आए हैं. इस मैच के लिए कोलकाता में विशेष तैयारियां की गई.