उत्तरी कोलकाता में गणेश टॉकीज के निकट 9 साल से बन रहे फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह बजे की इस भयावह घटना में 78 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. राहत और बचाव में सेना और एनडीआरफए की कई टीमें जुटी हुई हैं, वहीं चश्मदीदों ने कहा कि पुल गिरने की आवाज ऐसी थी, जैसे कोई धमाका हुआ हो.
Eye witness says 'it was a powerful collapse,sent shivers down my spine" after bridge collapses in Kolkata pic.twitter.com/s4igA6gXwH
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
घटनास्थल के नजदीक रहने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि गिरने की आवाज किसी धमाके की तरह थी और आंखों के सामने सिर्फ धुआं नजर आ रहा था.
उन्होंने बताया कि धमाके के बाद चीख और पुकार के बीच शोर सुनाई दिया कि ब्रिज गिर गया . इसके बाद महिलाएं और बच्चे डर के मारे बुरी तरह रोने लगे.
People here are very scared, women and children are crying because of fear: Person living near the collapsed bridge pic.twitter.com/EC4JLwa44N
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
Rescue operations underway for the collapsed under-construction bridge near Ganesh Talkies in Kolkata. pic.twitter.com/Ac9VrH3a5h
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'हमने देखा था कि सीमेंट और अन्य सामान कल शाम को चढ़ाया जा रहा था. लेकिन यह आज अचानक ढह गया. फ्लाईओवर के मलबे में करीब 150 लोगों के दबे होने की आशंका है.' इस बीच घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
#WATCH CCTV footage of the bridge collapsing near Ganesh Talkies in #Kolkatahttps://t.co/4M3JG324OX
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
घटना के बाद केंद्र सरकार की ओर से बचाव कार्य के लिए सेना को भी इंजिनियरों और मेडिकल टीम के साथ भेजा गया है, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी चुनावी सभा और कार्यक्रमों को रद्द कर कोलकाता पहुंच चुकी हैं.
WB CM Mamata Banerjee at the spot where under-construction bridge collapsed near Ganesh Talkies in Kolkata. pic.twitter.com/1TBrjKuWjP
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
घटनास्थल के नजदीक रहने वाले एक महिला ने कहा, 'मेरा घर हिलने लगा था. मैंने बाहर आकर देखा तो पुल नीचे गिर चुका था.' एक अन्य महिला ने कहा कि हम लोग अब तक इस हादसे की दहशत से बाहर नहीं निकल पाए हैं.
WATCH: Desperate attempts being made to lift up fallen under-construction bridge to rescue trapped people in Kolkatahttps://t.co/qyt7XktjuX
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
The bridge collapsed,I think atleast 150 people are under the debris: Eye-witness on bridge in Kolkata collapses pic.twitter.com/cAyx8IhNDa
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
दुर्घटना पर विरोधी दलों ने तृणमूल सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर ब्रिज का काम दिन में क्यों किया जा रहा था? केंद्र सरकार में मंत्री और बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने फ्लाई ओवर हादसे के पीछे लापरवाही का आरोप लगाया है.
Cement & concrete was poured in y'day only, it suddenly collapsed today: Eye-witness on bridge collapse in Kolkata pic.twitter.com/MIx5v8Qtue
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस दुर्घटना के लिए ममता सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार मंत्रियों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.