scorecardresearch
 

कोलकाता: आग से मृतकों की संख्‍या बढ़कर 24 पहुंची

कोलकाता में व्यस्ततम पार्क स्ट्रीट इलाके में 150 साल पुरानी एक बहुमंजिला इमारत स्टीफन कोर्ट के मलबे से आठ और शव बरामद होने के साथ ही इस भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 24 तक पहुंच गयी है.

Advertisement
X

कोलकाता में व्यस्ततम पार्क स्ट्रीट इलाके में 150 साल पुरानी एक बहुमंजिला इमारत स्टीफन कोर्ट के मलबे से आठ और शव बरामद होने के साथ ही इस भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 24 तक पहुंच गयी है.

Advertisement

सात मंजिला स्टीफन कोर्ट में कल दोपहर करीब सवा दो बजे आग लगी थी. रात तक आग पर काबू पा लिया गया था. स्टीफन कोर्ट की सबसे उपरी मंजिल पर रेस्तरां, कार्यालयों और आवासों से बचाव कार्य शुरू किया गया था. दमकलकर्मियों ने बताया कि शव मुख्यत: पांचवें और छठे तल पर मिले हैं.

पुलिस का कहना था कि हालांकि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है लेकिन कहीं कहीं से थोड़ा-बहुत धुंआ अभी भी उठ रहा है. 20 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार अबतक छह शवों की शिनाख्त हो गयी है. 26 लोगों के बारे में लापता रिपोर्ट दर्ज की गयी है. सूत्रों के अनुसार हालांकि आज सुबह भी बचाव एवं राहत कार्य जारी था लेकिन अब भवन में किसी शव के दबे होने की आशंका नहीं के बराबर है. फोंरेसिक विशेषज्ञों का दल भवन में आग लगने के कारणों का पता करेगा.

Advertisement

हालांकि प्राथमिक जांच के अनुसार आग लगने की वजह पांचवीं और छठी मंजिलों के बीच लिफ्ट में शॉट सर्किट हो सकती है. महापौर विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा है कि इमारत के जले हुए हिस्से को गिरा दिया जाएगा.

उधर हताहतों के परिजनों की विभिन्न अस्पतालों में भीड़ लगी हुई. एसएसकेएम अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर भी बडी संख्या में लोग अपने अपने रिश्तेदारों के शवों की पहचान के जुटे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement