scorecardresearch
 

कोलकाता: दुर्गा पूजा पंडाल में अजान पर मचा बवाल, 10 के खिलाफ शिकायत दर्ज

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के मकसद से बनाए गए एक पूजा पंडाल को लेकर कुछ लोग भड़क गए, क्योंकि इस पंडाल में पूजा भी हो रही है और अजान भी हो रहा है.

Advertisement
X
कोलकाता में ऐसे बना पूजा पंडाल (Photo- India Today)
कोलकाता में ऐसे बना पूजा पंडाल (Photo- India Today)

Advertisement

  • दुर्गा पूजा पंडाल की थीम पर मचा बवाल
  • पंडाल में पूजा भी हो रही और अजान भी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के मकसद से बनाए गए एक पूजा पंडाल को लेकर कुछ लोग भड़क गए, क्योंकि इस पंडाल में पूजा भी हो रही है और अजान भी हो रही है.

कोलकाता में दुर्गा पूजा समारोह में अजान की रिकॉर्डिंग बजाने के लिए बेलियाघाट 33 पल्ली दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. स्थानीय वकील शांतनु सिंह ने 'पश्चिम बंगाल में शांति भंग करने', 'हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाते हुए 10 लोगों के लिए शिकादत दर्ज कराई है.

अपनी शिकायत में शांतनु सिंह ने दावा किया है कि बेलियाघाट दुर्गा पूजा पंडाल में अजान बजाया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक सदस्य ने हमें इसका वीडियो भेजा है.

Advertisement

'धर्मनिरपेक्षता और सौहार्द को आगे बढ़ाना ही मकसद'

हालांकि, पूजा कमेटी का दावा है कि उसका मकसद धर्मनिरपेक्षता और सौहार्द को आगे बढ़ाना है. बेलियाघाट 33 पल्ली क्लब के सचिव ने कहा कि हमने पंडाल की थीम चुनी है कि 'हम सब साथ हैं, अकेले नहीं' और इसलिए दुर्गा पूजा समारोह के दौरान अजान भी बजा रहे हैं.

क्लब के सचिव ने कहा, 'इस थीम को दर्शाने के लिए हमने चर्च, मंदिर और मस्जिद का मॉडल बनाया है और उनके प्रतीक चिन्हों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारा मकसद यह दिखाना है कि मानवता सभी धर्मों से ऊपर है.' उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे को बिना वजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.

बेलियाघाट 33 पल्ली पूजा कमेटी के चेयरपर्सन अरूप सिन्हा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'हमारा विश्वास है कि हम सब एक हैं. हममें जन्मजात भेद नहीं होता और हम सबके खून के रंग में कोई अंतर नहीं है. हमारा विश्वास है कि हमारे पास एक रीढ़ है और हम इसे हमेशा के लिए सुनिश्चित करेंगे, क्योंकि हर धर्म हमारे मजबूत देश का हिस्सा है. हम ओम का मंत्र और अजान दोनों बजा रहे हैं. यह सांप्रदायिक सौहार्द की एक झलक है और हम इसके साथ​ अडिग हैं.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर आलोचना, लेकिन दर्शक खुश

पूजा पंडाल में सौहार्द फैलाने के मकसद से रखे इस आयोजन के चलते सोशल मीडिया पर विवाद हो गया, जब कई लोगों ने आरोप लगाया कि यह 'अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का चरम' है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पंडाल के अंदर कुछ युवक नारा लगा रहे हैं 'मंदिर वहीं बनाएंगे'. हालांकि, पंडाल पहुंच रहे दर्शकों ने इस प्रयास की सराहना की.

पंडाल देखने आईं तान्या मुखर्जी ने इंडिया टुडे से कहा, 'आजकल के माहौल में हम पंडाल में इस तरह थीम देखकर बहुत खुश हैं. सभी धर्मों और उनके मानने वालों के बीच शांति का संदेश पहुंचाने की जरूरत है.'

पंडाल देखने पहुंचीं एक और दर्शक आयुशी चक्रवर्ती ने पंडाल की तारीफ करते हुए कहा, 'यह थीम अनूठी है. विविधता में एकता. मैं इसे देखकर खुश हूं. ईश्वर की निगाह में सभी एक समान हैं, इसलिए जब ईश्वर के हाथ में हथियार नहीं है तो हम अपने हाथों से हथियार क्यों उठाते हैं?'

पंडाल में अजान पर सियासी ​तूफान

इस विवाद पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा, 'यह संस्कार हैं. हम अपने धर्म में आस्था रखते हैं. हम नहीं चाहते कि कोई हमारे धर्म को नुकसान पहुंचाए.'

इस पांडाल के आयोजकों में शामिल तृणमूल कांग्रेस नेता परेश पाल ने इस मसले पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

हिंदू जागरण मंच के दक्षिणी बंगाल में प्रचार प्रमुख विवेक सिंह ने कहा, 'क्या कभी आपने ईद के दौरान किसी मस्जिद में दुर्गा सप्तशती पाठ या चंडी पाठ सुना है? क्या कभी आपने क्रिसमस के दौरान किसी चर्च में हनुमान चालीसा का पाठ सुना है? क्या धर्मनिरपेक्षता की जिम्मेदारी सिर्फ हिंदुओं पर है?'

उन्होंने बताया कि उनके संगठन ने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत की है. अगर उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे कोर्ट जाएंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे.

एक मुस्लिम धर्मगुरु साजिद रशीदी ने कहा कि यह विवाद उनकी ओर से खड़ा किया जा रहा है, जो या तो धार्मिक कट्टरपंथी हैं या फिर यह करके मशहूर होना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, 'ये वे लोग हैं जो हिंदुस्तान की संस्कृति और मूल्यों को नहीं जानते. जब हम सुबह जागते हैं तो अजान सुनाई देती है और शाम को हम प्रार्थनाएं सुनते हैं. धर्म एक तरफ हैं लेकिन यह हमारी संस्कृति है. इसी संस्कृति के कारण भारत की अपनी अलग पहचान है. ये वे लोग हैं जो नफरत फैलाकर देश को बांटना चाहते हैं.' पुलिस ने इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है.

Advertisement
Advertisement