पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट में रविवार सुबह लगी भीषण आग पर अभी तक काबू पाया जा रहा है. सोमवार सुबह भी बगरी बाज़ार में राहत कार्य चल रहा है. दमकल की कई गाड़ियां, स्थानीय प्रशासन लगातार इस जगह काम कर रहे हैं. बता दें कि इस आग को लगे 30 घंटे से ज्यादा हो गया है.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया था. अधिकारी के मुताबिक, "आग रविवार तड़के 2.45 के आसपास लगी थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "दुर्घटना में किसी के हताहत होने या फंसे रहने की कोई खबर नहीं है."
West Bengal: Latest visuals from Kolkata's Bagree market on Canning Street where a fire broke out yesterday morning. Firefighting operation is still underway as the fire continues to rage in some parts of the building. pic.twitter.com/9i31fHoZ9p
— ANI (@ANI) September 17, 2018
घटनास्थल पर पहुंचे मेयर सोवन चटर्जी ने कहा, "भीषण आग को बुझाना बहुत मुश्किल है. सड़क बहुत संकरी है. दमकलकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आग अलग-अलग मंजिलों पर फैल रही है."
उन्होंने कहा कि इमारत में ज्वलनशील सामग्री भरी हुई है. गुस्साये व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. एक महिला ने कहा, "दुर्गा पूजा से पहले हमें भारी नुकसान हुआ है."