कोलकाता में हादसे का शिकार हुए निर्माणाधीन फ्लाईओवर को बनाने वाली कंपनी IVRCL की बयानबाजी का दौर जारी है. एक दिन पहले हादसे को भगवान की मर्जी बताने वाली कंपनी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वह खुद भी हादसे का कारण जानना चाहती है और जांच में पूरा सहयोग करेगी.
कंपनी ने कहा कि हादसे को भगवान की मर्जी बताने के पीछे उनके कहने का मकसद ये था कि कुछ भी हमारे हाथ में नहीं है और हादसे कभी बता कर नहीं होते. कंपनी ने कहा कि घटना को लेकर अब तक पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया.
ये हैं IVRCL की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें-
1. हमें लोगों की मौत का दुख
2. पुल हादसे की जांच जारी
3. जांच में हम पूरा सहयोग करेंगे
4. हमें अभी तक एफआईआर का पता नहीं
5. हमने गुणवत्ता का ध्यान रखा था
6. हम भी जानना चाहते हैं क्यों हुआ हादसा