पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा टूट गया जिसमें दबकर एक शख्स की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी जंग शुरू हो चुकी है.
हादसे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए घटना पर दुख जताया और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है. मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
The collapse of a part of a bridge in Kolkata is deeply unfortunate. My thoughts are with the families of the victims. I pray that those who are injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
मृतक के परिजनों को 5 लाख
राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. जबकि घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया और ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने पार्टी कीबंगाल इकाई से कहा है कि वे सर्च ऑपरेशन में मदद करें और जरुरतमंदों की मदद करें. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. वहीं पार्टी के महासचिव राहुल सिन्हा ने हादसे के लिए मुख्यमंत्री ममता और पीडब्ल्यूडी मंत्री का इस्तीफा मांगा.
राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने घटनास्थल का दौरा किया. हादसे पर उन्होंने कहा कि पुल का और अच्छे से मेंटेनेंस किया जाना चाहिए था. कुछ समय पहले पुल को लेकर शिकायत की गई थी. मैं नहीं जानता कि पीडब्ल्यूडी ने इस पर ध्यान दिया या नहीं. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और रेलवे के पास है. हादसे की जांच होनी चाहिए.
Kolkata: Search & rescue operation underway at the spot where part of Majerhat bridge collapsed earlier today.NDRF's Nishit Upadhyay says,''we haven't found any trapped body or anyone alive.5 teams of National Disaster Response Force, around 200 personnel are present".#WestBengal pic.twitter.com/rzWI6gLl9e
— ANI (@ANI) September 4, 2018
हादसे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे मामले की जांच मुख्य सचिव की निगरानी में होगी. रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही वाले पुल पर जरूरी हुआ तो कई अन्य जरूरी एक्शन लिए जाएंगे. यह गंभीर मामला है.
इससे पहले राज्य मंत्री फरहद हकीम ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुल 40 साल पुराना था. अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है.
वहीं हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सबसे अहम है घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू करना और यह सुनिश्चित करना कि सभी लोग सुरक्षित रहें. उत्तर बंगाल से आने वाले लोगों के लिए अब कोई रास्ता नहीं है. बागडोगरा से उड़ान की कोई व्यवस्था नहीं है. हमारी प्राथमिकता सभी को सुरक्षित निकालने की है. सभी फोर्सेस को तैनात कर दिया गया है.
We are very worried. We are receiving information from the rescue team on ground(majerhat bridge collapse in Kolkata). We want to go back as soon as possible. There are no flights in the evening, we are unable to do so: West Bengal CM Mamata Banerjee in Darjeeling (file pic) pic.twitter.com/DJfU1QDEm2
— ANI (@ANI) September 4, 2018
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में कई लोगों के दबे हो सकते हैं. इस हादसे में कई गाड़ियां मलबे के नीचे दबी हो सकती हैं. मलबे से अब तक 3 लोगों को निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/9RFf7hrxCf
— ANI (@ANI) September 4, 2018
कोलकाता में हाल के समय में पुल टूटने या ढहने की यह तीसरी बड़ी घटना है. माझेरहाट फ्लाईओवर दक्षिण कोलकाता को जोड़ता है.
#SpotVisuals: Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/FsZGeImE4o
— ANI (@ANI) September 4, 2018
इससे पहले अप्रैल, 2016 में कोलकाता में ही निर्माणाधीन पुल गिरने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 100 लोग घायल हुए थे.