scorecardresearch
 

कोलकाता फ्लाईओवर हादसे पर रूपा गांगुली का पहला रिएक्शन- 'ममता जिम्मेदार'

कोलकाता में फ्लाईओवर हादसे के लिए बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन सूबे की ममता सरकार अपने परिवार और रिश्तेदारों में बिजी हैं. इस ब्रिज की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

Advertisement
X
बीजेपी नेता रूपा गांगुली
बीजेपी नेता रूपा गांगुली

Advertisement

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य भी नहीं शुरू हुआ और राजनीतिक घमासान छिड़ गया. इस हादसे को लेकर बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है.

हादसे पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने कहा, 'यह फ्लाईओवर ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन सूबे की ममता सरकार अपने परिवार और रिश्तेदारों में बिजी हैं. वो सूबे में न कोई काम करा रही हैं और न ही फ्लाईओवर समेत अन्य की मरम्मत.'

उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की मरम्मत नहीं होने के चलते यह हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए गांगुली ने कहा कि उनको तो पीएम बनना है. पंचायत चुनाव की तरह ब्रिज हादसे में लोग मर रहे है, लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

Advertisement

उन्होंने ममता बनर्जी से राहत एवं बचाव कार्य के लिए फौरन एनडीआरएफ टीम को बुलाने की भी अपील की. जब उनसे पूछा गया कि इस हादसे को लेकर आप राजनीतिक बयान देने में जल्दबाजी तो नहीं कर रही हैं, तो वो भड़क गईं और कहने लगीं, 'हम  पश्चिम बंगाल में रहते हैं और इस दर्द को झेलते हैं.'

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'इस हादसे लेकर बेहद चिंतित हूं. हम राहत एवं बचाव टीम से जानकारी ले रहे हैं और इसकी निगरानी कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द वापस जाना चाहते हैं. बागडोगरा से शाम को कोई फ्लाइट नहीं है, जिसके चलते फौरन नहीं पहुंच पा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता राहत एवं बचाव कार्य है. इसके बाद मामले की जांच की जाएगी.' बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में माझेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा टूट गया. मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इसके अलावा मलबे में कई लोगों को दबे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में कई लोगों के दबे हो सकते हैं. इस हादसे में कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement