कोलकाता में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. सड़क पर निकलना दुभर हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को राज्य में पुरुलिया जिला सर्वाधिक गर्म रहा. वहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. उसके बाद बांकुड़ा जिले में 42 डिग्री तथा पश्चिम मिदनापुर जिले में 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
इस बीच, कोलकाता में लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के जिन क्षेत्रों में डब्ल्यूबीएसईडीसीएल की सेवा है वहां 500 से 600 मेगावाट बिजली की कमी है.
राज्य सरकार ने बिजली की किल्लत से जूझने के लिए शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं से एयरकंडिशनरों का उपयोग कम करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पांच घंटे के लिए सिंचाई पंपों का उपयोग नहीं करने को कहा है.