scorecardresearch
 

कोलकाता में केकेआर का जश्‍न, ईडन में फैंस पर बरसीं लाठियां

आईपीएल-7 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मंगलवार को सम्मान समारोह के दौरान ईडन गार्डन्स के बाहर उस समय भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई जब स्टेडियम के बाहर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement
X
ईडन गार्डन में भगदड़
ईडन गार्डन में भगदड़

आईपीएल-7 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मंगलवार को सम्मान समारोह के दौरान ईडन गार्डन्स के बाहर उस समय भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई जब स्टेडियम के बाहर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. स्‍टेडियम के भीतर पहले पहुंचने की भागदौड़ में कई फैंस सुरक्षा घेरे को तोड़कर ईडन गार्डन में घुस गए. इस अफरा-तफरी में कई महिलाएं और बच्चे भीड़ में पीछे छूट गए और उन्हें चोट आई. इसके बाद पुलिस और रैपिड एक्सन फोर्स को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज का सहारा भी लेना पड़ा.

Advertisement

स्टेडियम में प्रवेश को निशुल्क रखा गया था जिस वजह से भारी भीड़ जमा हो गई थी. सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में फैंस ईडन गार्डन पहुंचे थे. दिन के एक बजे के बाद भी कई पुरुष, महिलाएं और बच्चे स्टेडियम के अंदर जाने का इंतजार करते नजर आए.

हालांकि ईडन गार्डन में तय कार्यक्रम के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए और फैन्‍स केकेआर टीम और इसके मालिक शाहरुख खान और जूही चावला के आने का इंतजार करने लगे.

शाहरुख ने दी आने में देरी की खबर
इससे पहले, टीम के मालिक शाहरुख खान ने हालांकि ट्विटर के जरिए अपने आने में देरी की खबर दी थी. शाहरुख ने ट्विटर पर कहा कि वह देरी से कोलकाता पहुंचेंगे. शाहरुख के मुताबिक वह जिस विमान से कोलकाता आने वाले हैं, उसमें तकनीकी खराबी आ गई है.

Advertisement

केकेआर ने रविवार को बेंगलुरू में हुए खिताबी मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम को तीन विकेट से हराकर दूसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. 2012 में जब इस टीम ने पहली बार यह खिताब जीता था, तब ममता ने खुद इस टीम का सम्मान किया था.

Advertisement
Advertisement