कोलकाता मेट्रो रेल प्रशासन नैतिकता के नाम पर हुई मारपीट की घटना के बाद निजी सुरक्षाकर्मियों की भर्ती और भूमिगत रेल स्टेशनों पर और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है. इसी हफ्ते दमदम मेट्रो स्टेशन पर गले लगने की वजह से लोगों ने लड़का-लड़की की पिटाई कर दी थी.
मेट्रो रेलवे की सीपीआरओ इंद्राणी बनर्जी ने कहा, ‘हमें और आरपीएफ कर्मियों की जरूरत है, हम सुरक्षाकर्मी आउटसोर्स करने की योजना बना रहे हैं. इस काम के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क करेंगे.’उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इस घटना से पहले हमने ही हमने और 250 कैमरे लगाने का फैसला किया था, हम उन कैमरों को स्टेशनों पर लगाएंगे.
मेट्रो अधिकारी ने कहा कि हमारे सभी नये ट्रेनों में डिब्बों के अंदर सीसीटीवी कैमरे हैं. हम 13 एसी ट्रेनों के अंदर निगरानी कैमरे लगाने का प्रयास कर रहे हैं, इसकी पहले ही मंजूरी मिल गयी है.
क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में अपनी महिला मित्र को गले लगा लिया. इसे देखकर वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. भीड़ ने जोड़े से धक्का मुक्की की और उन्हें ट्रेन से बाहर धकेलकर उनकी पिटाई कर दी.
बताया जाता है कि कपल की पिटाई करने वाले लोगों में ज्यादातर अधेड़ उम्र के लोग थे. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने इस घटना के विरोध में तख्तियां लिए हुए दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि आरपीएफ पिटाई करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.