scorecardresearch
 

कोलकाता: सुरंग में फंसी मेट्रो, दो घंटे दहशत में रहे मुसाफिर

कोलकाता में आज उस वक्‍त मेट्रो के मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा जब उनकी ट्रेन सुरंग में फंस गई. हालांकि, मेट्रो में सवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कोलकाता में आज उस वक्‍त मेट्रो के मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा जब उनकी ट्रेन सुरंग में फंस गई. हालांकि, मेट्रो में सवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन, इस घटना से करीब दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा.

Advertisement

घटना पार्क स्‍ट्रीट स्‍टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि करीब 11 बजे दम दम जा रही मेट्रो ट्रेन के एक 'नॉन एसी' डिब्‍बे में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई. इस वजह से ट्रेन पार्क स्‍ट्रीट और मैदान स्‍टेशनों के बीच सुरंग में फंस गई.

डिब्‍बे की बिजली गुल हो गई. बत्‍ती नहीं जलने और पंखे नहीं चलने से लोगों को दिक्‍कत होने लगी. कुछ मुसाफिर तो बीमार हो गए. यात्रियों ने शिकायत की कि घटना के करीब 40 मिनट बाद तक किसी तरह की घोषणा नहीं हुई, इस वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया.

हालांकि, करीब दो घंटे भर बाद सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस घटना की वजह से इस रूट पर मेट्रो की सेवाएं बाधित रही.

Advertisement
Advertisement