scorecardresearch
 

कोलकाता में चलेंगी मेड इन चाइना मेट्रो, रेलवे बोर्ड ने चीन को दिया टेंडर

रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने एक ओपन टेंडर प्रक्रिया के तहत सबसे कम दाम पर मिलने वाले मेट्रो रेल कोच के लिए चीन की कंपनी चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कारपोरेशन लिमिटेड यानी सीआरआरसी को चुना है. रेलवे के एक उच्च अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि फरवरी तक कोलकाता में चीन में बने कोच की 14 ट्रेनें आयात की जाएंगी.

Advertisement
X
मुंबई मेट्रो में भी इसी कंपनी के कोच इस्तेमाल किए जा रहे हैं (फाइल फोटो)
मुंबई मेट्रो में भी इसी कंपनी के कोच इस्तेमाल किए जा रहे हैं (फाइल फोटो)

Advertisement

रेल मंत्रालय ने कोलकाता मेट्रो के लिए चीन से 120 कोच खरीदने का फैसला किया है. चीन की जिस कंपनी को ये टेंडर दिया गया है उसने मेट्रो के लिए सिर्फ 7 करोड़ 19 लाख रुपये की कीमत में कोच की सप्लाई का ऑफर दिया है.

ढेर सारी सुविधाओं वाले मेट्रो कोच के लिए रेलवे ने सहमति जता दी है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कोलकाता मेट्रो के लिए 120 कोच खरीदे जाएंगे और यह सब फरवरी तक मिल जाएंगे.

रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने एक ओपन टेंडर प्रक्रिया के तहत सबसे कम दाम पर मिलने वाले मेट्रो रेल कोच के लिए चीन की कंपनी चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कारपोरेशन लिमिटेड यानी सीआरआरसी को चुना है. रेलवे के एक उच्च अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि फरवरी तक कोलकाता में चीन में बने कोच की 14 ट्रेनें आयात की जाएंगी.

Advertisement

कोलकाता मेट्रो में  चलने वाली  मेट्रो  ट्रेन में  8 डिब्बे होंगे.  इस तरह कुल मिलाकर 112 डिब्बे आयात किए जाएंगे. चीनी मेट्रो डिब्बे की कीमत सात करोड़ 19 लाख रुपये है. जो निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में सबसे कम है. इस निविदा में बीएमएल, बम्बार्डियर, अल्स्टॉम, चाइना सदर्न रेलवे आदि  नामी गिरामी कंपनियों ने भाग लिया था.

सीआरआरसी चीन की रोलिंग स्टॉक बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. मुंबई मेट्रो और गुरुग्राम मेट्रो में भी इस कंपनी के कोच इस्तेमाल किए जा रहे हैं. कोलकाता मेट्रो परियोजना का पूर्व-पश्चिम गलियारा हावड़ा मैदान से लेकर सेक्टर-5 स्टेशन तक कुल 16.6 किलोमीटर लंबा है. जिसमें 10.8 किलोमीटर का मार्ग भूमिगत है. इसके अलावा एयरपोर्ट से न्यू गढ़िया तक 32 किलोमीटर लंबा मार्ग निर्माणाधीन है.

Advertisement
Advertisement