प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में कदम रखते ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया था. प्रियंका की सियासी लांचिंग के लिए 10 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई मैदान में होने वाली रैली को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. हालांकि, वो विदेश से सोमवार को वापस भारत लौटी हैं और अब बदली हुई रणनीति के तहत उनकी लिए उत्तर प्रदेश में नए सिरे प्लान बनाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि कुंभ के स्नान के साथ प्रियंका का सूबे का दौरा शुरू हो सकता है. पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. क्यों टल गई है प्रियंका गांधी की लखनऊ की रैली? कांग्रेस ने बदली रणनीति
कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो 10 फरवरी को प्रस्तावित लखनऊ के रमाबाई मैदान की रैली को रद्द कर दिया गया है. लेकिन अब नए प्लान के तहत उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की लांचिंग प्रयागराज के कुंभ स्नान के साथ शुरू करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत प्रियंका गांधी जल्द ही यूपी का दौरा करेंगी. इस कड़ी में वो पहले इलाहाबाद में आनंद भवन जाएंगी, इसके बाद वहां से कुंभ स्नान करने जा सकती हैं.
2.आज SC में होगी नए CBI निदेशक की पहली परीक्षा, राजीव कुमार के खिलाफ सबूत पेश करने की चुनौती
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में रही है. पहले एजेंसी के दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मनमुटाव, उसके बाद निदेशक पद की नियुक्ति और अब पश्चिम बंगाल में चल रहा सियासी ड्रामा, सीबीआई इन सभी के केंद्र में रहा है. इस सभी के बीच आज सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट में एक परीक्षा देनी है, ना सिर्फ सीबीआई को बल्कि इसके नए नवेले निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को भी.
3.UK से भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी पर बोला विजय माल्या, फैसले के खिलाफ अपील करूंगा
बैंकों का करोड़ों रुपये लेकर विदेश भागे विजय माल्या को देश में लाने का रास्ता साफ हो गया है. यूके की सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. इस बीच अपील करने के लिए विजय माल्या को 14 दिन की मोहलत दी गई है. यूके होम सेक्रेटरी ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.
4.हार्दिक पंड्या-केएल राहुल मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
'पंड्या-राहुल' मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (5 फरवरी) को होनी है. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल इन दिनों निलंबन के दायरे से बाहर हैं. 24 जनवरी को सीओए ने फैसला किया था कि जांच लंबित रहने तक दोनों खिलाड़ी टीम से जुड़ सकेंगे. 'कॉफी विद करण' चैट शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पंड्या और राहुल को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया था.
5.RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से, आपको EMI पर राहत की उम्मीद कम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से शुरू हो रही है. अहम बात ये है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की यह पहली समीक्षा बैठक है. जानकारों के मुताबिक राजकोषीय मार्चे पर चुनौतियों और कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने से समिति के लिए नीतिगत ब्याज दर घटाना अभी संभव नहीं लगता है. यानि आपकी होम लोन की ईएमआई यथास्थिति बरकरार रह सकती है.