scorecardresearch
 

कोलकाताः पार्क स्ट्रीट रेप विक्टिम की मौत, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

कोलकाता के बहुचर्चित पार्क स्ट्रीट रेप विक्टिम की शुक्रवार को शहर के अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता के साथ फरवरी 2012 में चलती कार के अंदर बर्बर तरीके से रेप हुआ था जिसके बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था.

Advertisement
X
कोलकाताः पार्क स्ट्रीट रेप विक्टिम की मौत
कोलकाताः पार्क स्ट्रीट रेप विक्टिम की मौत

कोलकाता के बहुचर्चित पार्क स्ट्रीट रेप विक्टिम की शुक्रवार को शहर के अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता के साथ फरवरी 2012 में चलती कार के अंदर बर्बर तरीके से रेप हुआ था जिसके बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था.

Advertisement

संयुक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) पल्लब कांति घोष ने बताया, ‘आज (शुक्रवार) सुबह ही उनका निधन हुआ, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण कुछ दिन पहले उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.’ घोष ने बताया कि उनकी बीमारी के संबंध में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है.

पार्क स्ट्रीट इलाके में 06 फरवरी, 2012 को विक्टिम (करीब 30 वर्ष) के साथ चलती कार में पांच व्यक्तियों ने गैंगरेप किया था. इन सभी ने महिला को पब के बाहर से अपनी कार में बिठाया था. शुरू में प्रशासन द्वारा घटना को अधिकारियों को बदनाम करने का मनगढ़ंत मामला बताने के बाद इस घटना से देशव्यापी आक्रोश पनपा था.

तीन आरोपी जेल में हैं जबकि मुख्य आरोपी सहित दो अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Advertisement
Advertisement