scorecardresearch
 

कोलकाता के खिलाड़ी लिफ्ट में फंसे

कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने एक बार कहा था कि कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये कुछ न कुछ मुसीबत लगी रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब कोलकाता टीम के कुछ खिलाड़ी तकनीकी खराबी के कारण 15 मिनट से ज्यादा समय तक लिफ्ट में फंसे रहे.

Advertisement
X

कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने एक बार कहा था कि कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये कुछ न कुछ मुसीबत लगी रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब कोलकाता टीम के कुछ खिलाड़ी तकनीकी खराबी के कारण 15 मिनट से ज्यादा समय तक लिफ्ट में फंसे रहे.

चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के नौ मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता की टीम के कुछ खिलाड़ी 15 से ज्यादा मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे जिसमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल थे.

तकनीकी खराबी के कारण टीम के कुछ सदस्यों को होटल की लिफ्ट में फंसे रहना पड़ा और उनके कोच जान बुकानन ने खिलाड़ियों के चिंतित भावों को अपने हैंडीकैम में कैद कर लिया.

टूर्नामेंट में निचले स्थान पर चल रही बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की टीम के लिये बचे हुए मैचों में खेलने का कोई मतलब नहीं है. टीम को लगातार आठ मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement