बड़ा बाजार मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मुकुल रॉय से कोलकाता पुलिस कल उनके दिल्ली स्थित घर पर पूछताछ करेगी.
बड़ा बाजार मामले में कथित तौर पर रॉय पर एक व्यक्ति से 80 लाख रुपये लेने का आरोप है. कोलकाता पुलिस बीजेपी नेता मुकुल रॉय को बड़ा बाजार मामले में जांच के लिए नोटिस भी भेज चुकी है.
Kolkata police will interrogate BJP leader Mukul Roy tomorrow at his residence in Delhi, in connection with Burrabazaar case in which Roy had allegedly received a sum of Rs. 80 lakhs from a person. pic.twitter.com/fIvbYBqIWJ
— ANI (@ANI) August 1, 2019
कोलकाता पुलिस ने मुकुल रॉय को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. यह नोटिस बड़ा बाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
बहरहाल, मुकुल रॉय ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, माकपा (सीपीआई-एम) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुल 107 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि कम से कम 107 पश्चिम बंगाल के विधायक जो कि माकपा, कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं, भाजपा में शामिल होंगे. हमारे पास उनकी सूची तैयार है और वे हमारे संपर्क में हैं.