scorecardresearch
 

बड़ा बाजार मामला: BJP नेता मुकुल रॉय से कोलकाता पुलिस करेगी पूछताछ

बड़ा बाजार  मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मुकुल रॉय से कोलकाता पुलिस कल उनके दिल्ली स्थित घर पर पूछताछ करेगी. बड़ा बाजार मामले में कथित तौर पर रॉय पर एक व्यक्ति से 80 लाख रुपये लेने का आरोप है. कोलकाता पुलिस बीजेपी नेता मुकुल रॉय को बड़ा बाजार मामले में जांच के लिए नोटिस भी भेज चुकी है.

Advertisement
X
मुकुल रॉय (फाइल फोटो-IANS)
मुकुल रॉय (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

बड़ा बाजार मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मुकुल रॉय से कोलकाता पुलिस कल उनके दिल्ली स्थित घर पर पूछताछ करेगी.

बड़ा बाजार मामले में कथित तौर पर रॉय पर एक व्यक्ति से 80 लाख रुपये लेने का आरोप है. कोलकाता पुलिस बीजेपी नेता मुकुल रॉय को बड़ा बाजार मामले में जांच के लिए नोटिस भी भेज चुकी है.

कोलकाता पुलिस ने मुकुल रॉय को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. यह नोटिस बड़ा बाजार पुलिस स्‍टेशन में दर्ज एक मामले से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

बहरहाल, मुकुल रॉय ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, माकपा (सीपीआई-एम) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुल 107 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कम से कम 107 पश्चिम बंगाल के विधायक जो कि माकपा, कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं, भाजपा में शामिल होंगे. हमारे पास उनकी सूची तैयार है और वे हमारे संपर्क में हैं.

Advertisement
Advertisement