कोलकाता में इस वक्त माहौल तनावपूर्ण है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सीबीआई के कदमों से नाराज रविवार रात धरने पर हैं. सीबीआई की टीम रविवार शाम को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शारदा चिटफंड स्कैम के सिलसिले में पूछताछ करने गई थी. लेकिन सीबीआई टीम को अंदर नहीं जाने दिया गया. बल्कि कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के 5 अफसरों को गिरफ्तार कर लिया. आइए हम आपको बताते हैं रविवार के इस घटनाक्रम का पूरा टाइमलाइन.
6.30 शाम: सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचीं
6.40 शाम: पुलिस कमिश्नर के गार्ड ने सीबीआई टीम को अंदर जाने से रोका
6.50 शाम: कोलकाता पुलिस ने सीबीआई टीम के ड्राइवर को गिरफ्तार किया
6.55 शाम: कोलकाता पुलिस सीबीआई दफ्तर पहुंची
West Bengal: Central Reserve Police Force (CRPF) units arrive at CBI regional office at CGO Complex, Kolkata. pic.twitter.com/ii8sCFY4O0
— ANI (@ANI) February 3, 2019
7.05 रात: पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
7.25 रात: CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर के घर पहुंची पुलिस
7.35 रात: CBI के पांच अफसर गिरफ्तार
8.10 रात: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित किया
20.40 रात: कोलकाता में सीबीआई दफ्तर के बाहर से पुलिस का पहरा हटाया गया
21.00 रात: धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
West Bengal: Police force of Bidhannagar police leaves from outside the CBI regional office at CGO Complex, Kolkata. pic.twitter.com/iFYitfmh12
— ANI (@ANI) February 3, 2019
21.05 रात: CBI के गिरफ्तार अफसरों को छोड़ा गया
21.05 रात: कोलकाता में CBI दफ्तर के बाहर CRPF तैनात