पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आज अभूतपूर्व राजनीतिक घटनाक्रम का गवाह बनी. शारदा चिटफंड स्कैम के मामले में सीबीआई की एक टीम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची. लेकिन सीबीआई की टीम को अंदर नहीं जाने दिया गया. कोलकाता की पुलिस ने पूछताछ करने पहुंचे सीबीआई के पांच अफसरों को हिरासत में ले लिया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जैसे ही इस घटनाक्रम की जानकारी हुई वह कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया.
ममता धरना स्थल से ही बजट सत्र को करेंगी संबोधित
ममता के वित्त मंत्री अमित मित्रा बजट पेश करेंगे. ममता बनर्जी कोलकाता के धर्मतल्ला इलाके में धरना स्थल से ही फोन के माध्यम से विधानसभा को संबोधित करेंगी. इससे पहले खबरें थीं कि बजट भी ममता धरना स्थल से ही पेश करेंगी.
राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और DGP
देर रात राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने मुलाकात कर राज्य के ताजा हालात के बारे में बताया है. सूत्रों के मुताबिक आज होने वाली कैबिनेट बैठक भी ममता बनर्जी धरना स्थल पर ही कर सकती हैं.
पुलिस कमिश्नर का घर 'किले' में तब्दील
कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर डिप्टी कमिश्नर रैंक के दो अफसरों ने सीबीआई टीम को अंदर जाने से रोक दिया. कोलकाता पुलिस के मुताबिक सीबीआई टीम से कोर्ट का वारंट दिखाने को कहा गया. कोलकाता पुलिस के मुताबिक सीबीआई अफसरों ने कहा कि वे एक सीक्रेट ऑपरेशन पर आए हैं, लेकिन जब उनसे इस बारे में डिटेल में पूछा गया तो सीबीआई अफसर कुछ जवाब नहीं दे सके.
हिरासत में CBI के 5 अफसर
कोलकाता पुलिस ने पहले कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई टीम के ड्राइवर को हिरासत में लिया और फिर पांच सीबीआई को भी हिरासत में ले लिया. कोलकाता पुलिस ने बयान जारी कर रहा है कि सीबीआई के पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे. बिना कागजात वे पहुंचे थे. इस बीच कोलकाता पुलिस सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को हिरासत में लेने उनके घर गई. सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कमिश्नर के घर जरूरी डॉक्यूमेंट को नष्ट किया जा सकता है. बताया जा रहा कि सीबीआई अब राज्यपाल से इस स्थिति से निपटने की गुहार लगा सकती है.
सीबीआई दफ्तर को कोलकाता पुलिस ने घेरा
इधर कुछ ही देर में कोलकाता पुलिस ने साल्टलेक के सीजीओ कॉमपलेक्स में स्थित सीबीआई दफ्तर को घेर लिया. इस दौरान कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार अपने घर में ही थे. एक बार वह अपने घर से बाहर भी निकले और मीडिया को चेहरा दिखाकर अंदर चले गए.
ममता ने मीडिया को किया संबोधित
कमिश्नर राजीव कुमार के घर से बाहर निकलते ही ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. ममता ने कहा, "मुझे दुख है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एजेंसी को निर्देश दे रहे हैं. वह उसे लागू कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं. उन्हें जनता को बताना चाहिए कि यह सही नहीं है." मोदी ने कहा कि पूरा देश मोदी-शाह से परेशान है. देश में इस समय इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं. ममता ने कहा कि मैं मोदी सरकार के इस रवैये पर अभी धरने पर बैठूंगी.
धरने पर बैठीं ममता बनर्जी
राजीव कुमार के घर मीडिया को संबोधित करने के बाद ममता बनर्जी मेट्रो चैनल पहुंची और धरने पर बैठ गईं. ममता बनर्जी ने कहा कि ये संवैधानिक संकट है. उन्होंने कहा कि ये उनका सत्याग्रह है. ममता बनर्जी ने कहा कि देश का सिस्टम बैठ चुका है. यहां खास बात यह है कि सीबीआई जिस ऑफिसर के खिलाफ जांच करने गई थी, वो ऑफिसर भी यानी कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठ गए.
हिरासत से छोड़े गए CBI ऑफिसर्स
ममता बनर्जी जैसे ही धरने पर बैठीं. कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिए गए पांचों अफसरों को छोड़ दिया गया. साथ ही सीबीआई ऑफिस से कोलकाता पुलिस का पहरा भी हटा लिया गया.
सीबीआई दफ्तर को CRPF ने कब्जे में लिया
कोलकता में जारी इस घटनाक्रम के बीच अर्द्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी साल्ट लेक पहुंची और सीबीआई ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि ये राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील मामला है. शनिवार को जब मीडिया में खबर आई कि चिटफंड घोटाले के मामले में सीबीआई को कोलकाता पुलिस कमिश्नर की तलाश है तो इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कूद पड़ीं थीं.
पुलिस कमिश्नर की ईमानदारी सवालों से परे- ममता
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे ऑफिसर हैं. ममता ने ट्वीट किया, "उनकी ईमानदारी और बहादुरी सवालों से परे है, वह दिन रात काम कर रहे हैं और वह हाल ही में एक दिन की छुट्टी पर थे."
The Kolkata Police Commissioner is among the best in the world. His integrity, bravery and honesty are unquestioned. He is working 24x7, and was on leave for only one day recently. When you spread lies, the lies
will always remain lies 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 3, 2019
बीजेपी नेतृत्व पर भड़कते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व घटिया किस्म की बदले की राजनीति कर रहा है, ना सिर्फ राजनीतिक पार्टियां उनके निशाने पर है बल्कि वे लोग पुलिस को भी टारगेट कर रहे हैं इस तरह वे पूरी संस्था को बर्बाद करना चाहते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं.
विपक्ष के नेताओं का ममता बनर्जी को समर्थन
इस पूरे घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को विपक्ष का भरपूर सहयोग मिला है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता जा सकते हैं. इसके बाद राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, चंद्रबाबू नायडु, मायावती, शरद पवार ने ममता बनर्जी से बात की है.
क्या है शारदा चिटफंड
साल 2013 में देश की सुर्खियों में आए शारदा घोटाले में 10 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी का आरोप है. जिसके मुताबिक शारदा चिटफंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुदीप्त सेन ने कई स्कीमों के जरिए बंगाल और उड़िसा के करीब 14 लाख निवेशकों से पैसा जुटाया और उन्हें ठगा. ईडी अब तक शारदा की छह संपत्तियों की कुर्की कर चुका है, जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है. एक्टर से राजनीतिज्ञ बने तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर शारदा कंपनी से लिए गए 1.20 करोड़ रुपये पहले ही ईडी को सौंप चुके हैं.