CBI और कोलकाता पुलिस के बीच रविवार शाम को शुरू हुई जंग अब पूरी तरह से मोदी बनाम विपक्ष में तब्दील हो चुकी है. चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ जांच का मामला अब संघीय ढांचे पर चोट और बदले की राजनीति के आरोपों में तब्दील हो चुका है. आज सुबह दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक इसकी गूंज सुनाई देने वाली है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे तो संसद में विपक्ष मुद्दा उठाने को तैयार हैं.
कोलकाता में सीबीआई और ममता बनर्जी की पुलिस के बीच हुई अप्रत्याशित भिड़ंत पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ममता बनर्जी के धरने पर लगभग पूरा विपक्ष एक साथ आ खड़ा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, बसपा प्रमुख मायावती, शरद पवार और चंद्रबाबू नायडु ने भी ममता बनर्जी से बात की है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्हें ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा मजाक बना दिया है. केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर लिया था.
केजरीवाल ने कहा कि अब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों से पहले भी दो-दो हाथ कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि वह इस कदम की सख्त आलोचना करते हैं. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी से बात की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता जा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह का कदम लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है.
Spoke to Mamta didi and expressed solidarity. Modi-Shah duo’s action is completely bizarre and anti-democracy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2019
Modi ji has made a complete mockery of democracy and federal structure. Few years back, Modi ji captured Anti- Corruption Branch of Del govt by sending paramilitary forces. Now, this. Modi-Shah duo is a threat to India and its democracy. We strongly condemn this action https://t.co/Vay723LON9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2019
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ममता बनर्जी से बात की है और उनके धरने का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीटकर कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी से बात की है. राहुल ने लिखा, "मैंने आज रात ममता दी से बात की है और उन्हें कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं. पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाएं मिस्टर मोदी और बीजेपी द्वारा भारत की संस्थाओं पर जारी हमले की कड़ी हैं. पूरा विपक्ष इन फासीवादी शक्तियों के खिलाफ एक साथ है."
I spoke with Mamata Di tonight and told her we stand shoulder to shoulder with her.
The happenings in Bengal are a part of the unrelenting attack on India’s institutions by Mr Modi & the BJP.
The entire opposition will stand together & defeat these fascist forces.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2019
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आशंका जताई कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तख्तापलट की योजना बना रही है. उन्होंने ट्वीट किया, "बीजेपी संवैधानिक तख्तापलट की तैयारी कर रही है, 40 सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को घेरकर रखे हैं. संस्थाओं को बिना रोक टोक के तहसनहस किया जा रहा है. हम सोमवार को संसद में ये मुद्दा भी उठाएंगे. मोदी को जाना ही पड़ेगा, हम उन सभी विपक्षी दलों से बात कर रहे हैं जो लोकतंत्र बचाना चाहते हैं."
वहीं बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल में सक्रिय रहे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता बनर्जी सरकार संघीय ढांचे की अवहेलना कर रही है. उन्होंने ट्वीट किया, "हे भगवान, पश्चिम बंगाल का क्या होगा !!? राज्य सरकार की स्थानीय पुलिस, जिसका की कर्तव्य होता है, CBI जैसी सर्वोच्च संस्था की स्थानीय स्तर पर मदद करना, वही CBI को कार्यवाही करने से बंगाल में रोक रही है !!? यह संघीय ढांचे की अवहेलना/अपमान नही है !!?BJP planning a constitutional coup ? 40 CBI officials surround Kolkata Police Commissioner’s home. Destruction of institutions goes on unabated. Our demand in #Parliament on Mon. Modi has to go. We are reaching out and sharing this with all Oppn parties who want to #SaveDemocracy
— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 3, 2019
हे भगवान, पश्चिम बंगाल का क्या होगा !!?
राज्य सरकार की स्थानीय पुलिस, जिसका की कर्तव्य होता है, CBI जैसी सर्वोच्च संस्था की स्थानीय स्तर पर मदद करना, वही CBI को कार्यवाही करने से बंगाल में रोक रही है !!?
यह संघीय ढांचे की अवहेलना/अपमान नही है !!?@BJP4Bengal @MukulR_Official
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 3, 2019
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीटकर आशंका जताई कि क्या चिटफंड घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को दबाने की कोशिश पुलिस कमिश्नर द्वारा की तो नहीं जा रही थी. उन्होंने ट्वीट किया, "कुछ तो बात है !? कही इन कमिश्नर साहब ने तो आपके एवं आपकी पार्टी द्वारा किये गए 40000 करोड़ के चिटफंड घोटाले की फ़ॉइलो को दबाने में मदद तो नही की है !? बिना कारण के CBI जैसी उच्चराष्ट्रीय संस्था की कार्यवाही के चलते इन साहब को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने की क्या जरूरत आन पड़ी !?"
इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी कहा है कि भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है. उन्होंने ट्वीट किया, "भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं. आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है." अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से भी बात की है.
भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं.
आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 3, 2019
इस बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने इस मामले में सीबीआई का साथ दिया है. पश्चिम बंगाल नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में धारा 356 लागू हो. अधीर रंजन चौधरी ने चिट फंड घोटाले में बंगाल के सत्ताधारी दल से जुड़े लोग फंसे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, " मैं वहीं से आता हूं, मुझे जानकारी है, इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो रही है, हमारी ही मांग पर हो रही है, शिकंजा कस रहा है, ममता घबरा रही हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह और मोदी विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का बेजा इस्तेमाल करते हैं, ये सच है, लेकिन बंगाल के मामले में तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि CBI भाजपा के गठबंधन सहयोगी की तरह काम कर रही है. उन्होंने ट्वीट इस मामले पर ट्वीट किया. तेजस्वी के पिता और चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए लालू यादव ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया है.
देश का आम आवाम भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के ख़िलाफ़ है। हम @MamataOfficial जी के साथ खड़े है। तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है। लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा। संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट। चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश.. https://t.co/S5tfqvKEoA
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 3, 2019
लालू ने ट्वीट कर कहा है कि देश में तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. उन्होंने लिखा, " देश का आम आवाम भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के ख़िलाफ़ है. हम @MamataOfficial जी के साथ खड़े है. तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा। संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट. चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश."
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि उन्हें ये जानकार हैरानी हुई है कि सीबीआई पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने जा रही है.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल का घटनाक्रम उन्हें इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान भी देश इस तरह असंवैधानिक तरीकों को देख चुका है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अभी इसी तरह के हालात हैं.I am shocked learning about the CBI rushing to arrest the Police Commissioner and subsequent developments in West Bengal. The country has faced similar kind of unconstitutional methods during the Emergency.
Situation in WB is similar to that of the emergency days.#SaveDemocracy
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) February 3, 2019