scorecardresearch
 

ममता को मिला कांग्रेस का भी साथ, राहुल ने कहा- कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं

Kolkata police commissioner Rajeev Kumar टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आशंका जताई कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तख्तापलट की योजना बना रही है. उन्होंने ट्वीट किया बीजेपी संवैधानिक तख्तापलट की तैयारी कर रही है, 40 सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को घेरकर रखे हैं.

Advertisement
X
कोलकाता में मेट्रो चैनल के पास धरने पर बैठीं सीएम ममता बनर्जी (फोटो-PTI)
कोलकाता में मेट्रो चैनल के पास धरने पर बैठीं सीएम ममता बनर्जी (फोटो-PTI)

Advertisement

CBI और कोलकाता पुलिस के बीच रविवार शाम को शुरू हुई जंग अब पूरी तरह से मोदी बनाम विपक्ष में तब्दील हो चुकी है. चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ जांच का मामला अब संघीय ढांचे पर चोट और बदले की राजनीति के आरोपों में तब्दील हो चुका है. आज सुबह दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक इसकी गूंज सुनाई देने वाली है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे तो संसद में विपक्ष मुद्दा उठाने को तैयार हैं.   

कोलकाता में सीबीआई और ममता बनर्जी की पुलिस के बीच हुई अप्रत्याशित भिड़ंत पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ममता बनर्जी के धरने पर लगभग पूरा विपक्ष एक साथ आ खड़ा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, बसपा प्रमुख मायावती, शरद पवार और चंद्रबाबू नायडु ने भी ममता बनर्जी से बात की है.

Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्हें ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा मजाक बना दिया है. केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर लिया था.

केजरीवाल ने कहा कि अब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों से पहले भी दो-दो हाथ कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि वह इस कदम की सख्त आलोचना करते हैं. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी से बात की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता जा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह का कदम लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ममता बनर्जी से बात की है और उनके धरने का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीटकर कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी से बात की है. राहुल ने लिखा, "मैंने आज रात ममता दी से बात की है और उन्हें कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं. पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाएं मिस्टर मोदी और बीजेपी द्वारा भारत की संस्थाओं पर जारी हमले की कड़ी हैं. पूरा विपक्ष इन फासीवादी शक्तियों के खिलाफ एक साथ है."

Advertisement

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आशंका जताई कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तख्तापलट की योजना बना रही है. उन्होंने ट्वीट किया, "बीजेपी संवैधानिक तख्तापलट की तैयारी कर रही है, 40 सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को घेरकर रखे हैं. संस्थाओं को बिना रोक टोक के तहसनहस किया जा रहा है. हम सोमवार को संसद में ये मुद्दा भी उठाएंगे. मोदी को जाना ही पड़ेगा, हम उन सभी विपक्षी दलों से बात कर रहे हैं जो लोकतंत्र बचाना चाहते हैं."  

वहीं बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल में सक्रिय रहे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता बनर्जी सरकार संघीय ढांचे की अवहेलना कर रही है. उन्होंने ट्वीट किया, "हे भगवान, पश्चिम बंगाल का क्या होगा !!? राज्य सरकार की स्थानीय पुलिस, जिसका की कर्तव्य होता है, CBI जैसी सर्वोच्च संस्था की स्थानीय स्तर पर मदद करना, वही CBI को कार्यवाही करने से बंगाल में रोक रही है !!? यह संघीय ढांचे की अवहेलना/अपमान नही है !!?

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीटकर आशंका जताई कि क्या चिटफंड घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को दबाने की कोशिश पुलिस कमिश्नर द्वारा की तो नहीं जा रही थी. उन्होंने ट्वीट किया, "कुछ तो बात है !? कही इन कमिश्नर साहब ने तो आपके एवं आपकी पार्टी द्वारा किये गए 40000 करोड़ के चिटफंड घोटाले की फ़ॉइलो को दबाने में मदद तो नही की है !? बिना कारण के CBI जैसी उच्चराष्ट्रीय संस्था की कार्यवाही के चलते इन साहब को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने की क्या जरूरत आन पड़ी !?"

Advertisement

इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी कहा है कि भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है. उन्होंने ट्वीट किया, "भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं. आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है." अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से भी बात की है.

इस बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने इस मामले में सीबीआई का साथ दिया है. पश्चिम बंगाल नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में धारा 356 लागू हो. अधीर रंजन चौधरी ने चिट फंड घोटाले में बंगाल के सत्ताधारी दल से जुड़े लोग फंसे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, " मैं वहीं से आता हूं, मुझे जानकारी है, इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो रही है, हमारी ही मांग पर हो रही है, शिकंजा कस रहा है, ममता घबरा रही हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह और मोदी विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का बेजा इस्तेमाल करते हैं, ये सच है, लेकिन बंगाल के मामले में तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है.

Advertisement

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि CBI भाजपा के गठबंधन सहयोगी की तरह काम कर रही है.  उन्होंने ट्वीट  इस मामले पर ट्वीट किया.  तेजस्वी के पिता और चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए लालू यादव ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया है.

लालू ने ट्वीट कर कहा है कि देश में तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. उन्होंने लिखा, " देश का आम आवाम भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के ख़िलाफ़ है. हम @MamataOfficial जी के साथ खड़े है. तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा। संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट. चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश."

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि उन्हें ये जानकार हैरानी हुई है कि सीबीआई पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने जा रही है.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल का घटनाक्रम उन्हें इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान भी देश इस तरह असंवैधानिक तरीकों को देख चुका है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अभी इसी तरह के हालात हैं.

Advertisement
Advertisement