कोलकाता पुलिस ने साफ किया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 11 अगस्त को कोलकाता में होने वाली रैली को अनुमति दे दी गई है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमित शाह की रैली को अनुमति नहीं दी जाएगी. कोलकाता पुलिस ने बुधवार को आधिकारिक बयान जारी कर ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.
कोलकाता पुलिस के बयान में कहा गया है- ‘हमारे संज्ञान में 11 अगस्त को एक राजनीतिक दल को अनुमति नहीं दिए जाने संबंधी सोशल मीडिया पर चल रही कुछ निराधार अटकलें आई हैं. ये साफ किया जाता है कि आयोजन के लिए जो अनुमति मांगी गई थी वो पहले ही दी जा चुकी है.’
बता दें कि पहले बीजेपी ने 3 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में रैली की योजना बनाई थी. लेकिन अमित शाह की व्यस्तता के चलते पार्टी ने फिर इस रैली की तारीख 11 अगस्त कर दी. बीजेपी ने 11 अगस्त की रैली की अनुमति के लिए 30 जुलाई को कोलकाता पुलिस को आवेदन किया. 1 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने इसकी अनुमति दे दी.
दिलचस्प है कि पुलिस का स्पष्टीकरण टीएमसी सांसद और पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन के ट्वीट के कुछ ही देर बाद आया. इस बयान में टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष कोलकाता में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ‘घबरा’ रहे हैं.
डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट में लिखा- ‘बीजेपी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष घबराए हुए हैं. उनके कोलकाता में 3 अगस्त के कार्यक्रम के लिए पुलिस ने तत्काल अनुमति दे दी. उनके 11 अगस्त के कार्यक्रम के लिए बस एक चिट्ठी भेजी गई, उस पर अनुमति दे दी गई. शांति और सौहार्द की जमीन बांगला की यात्रा शुभ हो. अपने पड़ोसियो से प्रेम करो.’
इससे पहले बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में दावा किया था कि ममता बनर्जी प्रशासन ने शाह की रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पार्टी ने प्रस्तावित रैली के लिए पांच आयोजन स्थलों की पहचान की थी. सोमवार को अनुमति की मांग करते हुए हर आयोजन स्थल के लिए अलग से चिट्ठी भेजी गई.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष देबजीत सरकार ने मंगलवार को कहा, ‘हमने पांच स्थलों- विक्टोरिया हाउस, डोरिना क्रॉसिंग, श्यामबाजार, मेट्रो चैनल और मायो रोड के लिए आवेदन दिए. पुलिस को हमने साथ ही बताया कि हमारी पहली पसंद विक्टोरिया हाउस है.’
हालांकि बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को दिल्ली में दावा किया कि पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. विजयवर्गीय का ये बयान दिलीप घोष की अगुआई में राज्य बीजेपी प्रतिनिधिमंडल की अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात के कुछ देर ही पहले आया.
बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने इंडिया टुडे को सारी स्थिति साफ करते हुए बताया कि पार्टी ने पहले रानी राशमोनी एवेन्यू पर रैली के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन ये क्षेत्र पहले से ही एक बैंक यूनियन की ओर से अपने कार्यक्रम के लिए बुक हो चुका था.
घोष ने कहा, ‘आयोजन स्थल रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है. उन्होंने हमें बताया कि इस स्थल को पहले ही एक बैंक यूनियन की ओर से बुक किया गया है. ऐसी स्थिति में हमने किसी ओर आयोजन स्थल को ढूंढना शुरू कर दिया जहां अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले सकें.’
इस प्रकरण पर अमित शाह ने कहा, ‘ये मायने नहीं रखता कि मुझे अनुमति मिले या नहीं मिले लेकिन मैं निश्चित तौर पर कोलकाता जाऊंगा. अगर राज्य सरकार चाहे तो मुझे गिरफ्तार कर सकती है.’