कोलकाता का पापी प्रिंसिपल आखिर गिरफ्तार हो गया. एक जवान लड़के की मौत का गुनहगार प्रिंसिपल आखिर कानून के शिकंजे में आ ही गया. कोलकाता में ला मार्टिनिएर कॉलेज के प्रिंसिपल सुनिर्मल चक्रवर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
प्रिंसिपल के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. प्रिंसिपल के अलावा चार शिक्षक भी पकड़े गए हैं.
इसी साल फरवरी में 13 साल के रॉवनजीत ने घर में खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद रॉवनजीत के पिता ने कॉलेज के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
बाद में खुलासा हुआ था कि प्रिंसिपल ने कॉलेज में सरेआम उसकी डंडे से पिटाई की थी, बाद में आरोपी शिक्षकों ने उसे धमकाया था, जिसके बाद वो परेशान रहने लगा था, और उसने जान दे दी थी.