कतर एयरवेज की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कोलकाता में कराई गई है. दरअसल, ओमान से दोहा जा रही फ्लाइट में थाईलैंड की रहने वाली एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इस वजह से मंगलवार सुबह 3.15 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
West Bengal: Qatar Airways flight from Oman to Doha made an emergency landing at Kolkata Airport at around 3.15 am today, after a 23-year-old Thai national gave birth onboard the flight. Both mother & baby are fine; have been shifted to a private hospital in Kolkata. pic.twitter.com/qV6AhpJMZu
— ANI (@ANI) February 4, 2020
इसके बाद महिला और उसके बच्चे को कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जच्चा और बच्चा की तबीयत ठीक है.