कोलकाता में छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे SFI के छात्रों पर कथित तौर पर पुलिस कार्रवाई में एक छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद शहर में तनाव व्याप्त है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लाठीचार्ज में छात्र सुदीप्तो गुप्ता की मौत हुई है. इस घटना के विरोध में SFI ने 4 मार्च को कोलकाता बंद का आह्वान किया है.
मंगलवार को एसएफआई के छात्र, छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे. कहा जा रहा है कि छात्रों के उग्र होने पर पुलिस को सख्ती से निपटना पड़ा. पुलिस पर आरोप है कि पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया.
पुलिस ने इस मामले को महज एक दुर्घटना करार दिया है. पुलिस ने कहा है कि पुलिस 331 कार्यकर्ताओं को बस में भरकर ले जा रही थी. इसी दौरान बस से गिरकर हुई छात्र की मौत हुई. इस मामले में CPI-M ने न्यायिक जांच की मांग की है.
कोलकाता में छात्रों के साथ हुई इस घटना की सभी पार्टी ने निंदा की है. साथ ही इस घटना की सरकार से न्यायिक जांच की मांग की गई है. काफी हंगामा होने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती अन्य छात्रों से मिलने पहुंची.