इंतजार की घडि़यां खत्म हुईं. एक रियलिटी शो में राहुल महाजन ने कोलकाता की डिंपी को अपनी दुल्हन चुन लिया है. इस दौड़ में निकुंज और हरप्रीत पीछे छूट गईं.
शो के अंतिम दौर में राहुल के सामने एक नहीं, बिल्क 3 दुल्हनें थीं. कोलकाता की डिम्पी, फरीदाबाद की निकुंज और दिल्ली की हरप्रीत. तीनों ने राहुल को रिझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कामयाबी डिंपी के हाथ ही आई.
जब राहुल ने डिंपी के गले में वरमाला डाला, तो वे खुशी के क्षण में भावुक हो उठीं. राहुल की दुल्हनिया बनने के लिए 3 लड़कियां बेकरार थीं, जिसमें एक थीं छैल-छबीली, दूसरी नखरेवाली, तीसरी है भोलीभाली. तीनों ही राहुल को अपना दूल्हा बनाना चाहती थीं, पर राहुल का दिल डिंपी पर आया. साजन के साथ ससुराल जाने का मौका डिंपी को मिला.
रियलिटी शो में राहुल महाजन ने सबसे अनोखे तरीके से शादी रचाई. जाहिर है कि यह रिय़लिटी शादी बड़ी खर्चीली साबित हुई. दूल्हा बनने के लिए राहुल ने करोड़ों लिए ही, बाकी रस्मों पर भी पैसा पानी की तरह बहाया गया. बहरहाल, डिंपी अब मिसेज महाजन कहलाने की हकदार हो गई हैं.