राजस्थान के कोटा जिले के कुन्हाडी क्षेत्र में कोटा-उदयपुर मार्ग पर गुरुवार को एक निर्माणाधीन पुल के ढह जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और इसमें करीब 100 श्रमिकों के दबे होने की आशंका है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस हादसे में तीन श्रमिकों के मरने की सूचना है और करीब 70 श्रमिकों के दबे होने की हाशंका है. हालांकि कुछ टीवी चैनलों के अनुसार 100 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन ने बचाव कार्य के लिये आरएसी को मौके पर बुला लिया है.