scorecardresearch
 

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक रहें हैं उपले

राजस्थान के कोटा शहर केतीन युवा उद्यमी ई-कामर्स साइट अमेजन परउपले (गाय के गोबर के) बेच रहे हैं. यह उपले क्वार्टर प्लेटआकार के हैं और इनकी कीमत प्रति दर्जन 120 रुपये है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

Advertisement

राजस्थान के कोटा शहर के तीन युवा उद्यमी अपने 15 साल पुराने डेयरी के पारिवारिक व्यवसाय को एक अलग अंदाज में आगे बढ़ा रहे हैं. अब ये उद्यमी ई-कामर्स साइट अमेजन पर उपले (गाय के गोबर के) बेच रहे हैं.

एपीईआई ऑर्गेनिक फूड्स के तीन निदेशकों में से एक अमनप्रीत सिंह ने कहा, "हमें इस व्यापार में संभावनाएं दिखीं। बीते तीन महीने से हम अमेजन पर उपले बेच रहे हैं." यह उपले क्वार्टर प्लेट आकार के हैं और इनकी कीमत प्रति दर्जन 120 रुपये है. मौजूदा समय में हम हर हफ्ते 500 से 1000 उपले बेच रहे हैं.

अच्छा चल रहा है कारोबार

सिंह ने कहा, "हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, खास तौर से मुंबई, दिल्ली और पुणे से." उपलों को इस तरह पैक किया जा रहा कि यह टूटे नहीं. प्रारंभ में गोबर को सुखाया जाता है. फिर इसे एक गोलाकार डाई में रखा जाता है जिसे गर्म किया जाता है. इसके बाद तैयार माल को कार्डबोर्ड बॉक्स में पैक किया जाता है और ग्राहक को भेजा जाता है.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि खरीदारों तक ऑनलाइन पहुंचने का विचार टियर एक शहरों की मांग की वजह से आया जहां पशुधन प्रबंधन और डेयरी की कमी है. इन शहरों में लोगों के बीच खास तौर पर इसकी मांग धार्मिक उद्देश्यों की वजह से है. कंपनी का कोटा के निकट पशुधन फार्म 40 एकड़ में फैला हुआ है. यहां 120 गाएं है. यह आधुनिक सुविधाओं, प्रभावी संपर्क, कुशल श्रमिकों से लैस है.

परिवार के स्वामित्व वाले आर्गेनिक डेयरी दुग्ध ब्रांड का नाम 'गऊ' है. इसका मतलब गाय है पर साथ ही यह तीनों निदेशकों के नाम के पहले अक्षर से बना है, जिसमें गगनदीप सिंह (जी), अमनप्रीत सिंह (ए) और उत्तमजोत सिंह (यू) शामिल हैं. कोटा में 24 से 26 मई तक आयोजित हो रहे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (जीआरएएम) में इन उद्यमियों की भारी मांग होने की उम्मीद की जा रही है.

रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का भी होता है इस्तेमाल

सिंह ने कहा कि “गायों का चारा आर्गेनिक रूप से स्वस्थ और पोषक वातावरण में उगाया जाता है. डेयरी फर्म के अपशिष्ट से बिजली, गैस, वर्मीकंपोस्ट और उपले बनाए जाते हैं.” कंपनी ने पशुओं के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) लगाया है जिससे जानवरों के स्वास्थ्य और पोषण पर दुनिया में कहीं से भी नजर रखी जाती है.

Advertisement

डेयरी फार्म करता है बिजली का उत्पादन

निदेशक का दावा है कि यह डेयरी फार्म राजस्थान का पहला बॉयोगैस संयंत्र है जो बिजली का उत्पादन करता है. यह फार्म में बिजली का एकमात्र स्रोत है और रोजाना 40 किलोवाट बिजली का उत्पादन करता है जिससे सलाना 24 लाख रुपये की बचत होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement