scorecardresearch
 

कोटला टेस्‍ट: गंभीर और लक्ष्‍मण ने पारी को संभाला

कोटला टेस्‍ट में पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 296 रन बना लिए हैं. गंभीर 149 रन और लक्ष्‍मण 54 रन बनाकर क्रीच पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

कोटला टेस्‍ट में पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 296 रन बना लिए हैं. गंभीर 149 रन और लक्ष्‍मण 54 रन बनाकर क्रीच पर मौजूद हैं.  इससे पहले तीसरे विकेट के रूप में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर 68 रन बनाकर जॉनसन की गेंद पर हैडिन को कैच थमा बैठे. मैच में कुछ देर के लिए उस समय व्‍यवधान उत्‍पन्‍न हो गया जब रन लेते समय गंभीर और ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन के बीच कहा-सुनी हो गई. लेकिन कुछ देर बाद ही मैच दुबारा शुरू हो गया.

दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्‍ट मैच में भारतीय कप्‍तान अनिल कुंबले ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय पारी की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग केवल एक रन बनाकर ब्रेट ली का शिकार हो गए. ली ने उन्‍हें पगबाधा आउट कर दिया. दूसरे विकेट के स्रूप में राहुल द्रविड़ आउट हो गए. द्रविड़ 11 रन के निजी स्‍कोर पर मिशेल जॉनसन की गेंद पर हेडेन को कैच थमा बैठे. इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है.

हरभजन सिंह की जगह अमित मिश्रा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हरभजन सिंह फिटनेस टेस्‍ट में पास नहीं हो सके जिसकी वजह से उन्‍हें टीम में शामिल नहीं किया गया. उधर कप्‍तान अनिल कुंबले पूरी तरह फिट हैं और इस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्‍व कर रहे हैं. चार मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है.

Advertisement
Advertisement