ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी 613/7 पर घोषित कर दी है. वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार दोहरा शतक जमाया. पारी घोषित किए जाने के समय लक्ष्मण 200 रन और जहीर खान 28 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हेडन 16 रन व कैटिच 29 रन बनाकर नाबाद हैं.
यह पहला अवसर है, जब मैच की एक ही पारी में टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जमाया है. भारत का सातवां विकेट अनिल कुंबले के रूप में गिरा. कुंबले को जॉनसन ने 45 रन के निजी योग पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इससे पहले छठा विकेट महेंद्र सिंह धोनी के रूप में गिरा. धोनी 27 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी को भी वाटसन ने ही आउट किया. धोनी से पहले पांचवें विकेट के रूप में सौरव गांगुली केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. साइमन कैटिच की गेंद पर रिकी पोंटिंग ने गांगुली का कैच लपक लिया.
गांगुली से पहले शानदार दोहरा शतक बनकार गौतम गंभीर आउट हुए. गंभीर ने 206 रन बनाए. गंभीर का विकेट वाटसन के नाम रहा. आउट होने से पहले गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना दोहरा श्ातक पूरा किया. गंभीर ने 375 गेंदों का सामना कर 25 चौकों और एक छक्के की सहायता से 200 रन पूरे किए.
वी वी एस लक्ष्मण ने अपना शतक बनाने के लिए 171 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों की सहायता से अपना शतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 13वां शतक है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा शतक है. भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
गुरुवार को भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 296/3 से आगे खेलना शुरू किया. कोटला टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 296 रन बनाए थे.
भारत ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलमी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल द्रविड़ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 11 रन बनाकर चलते बने. द्रविड़ के बाद सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर का बखूबी साथ दिया और भारत के स्कोर को 157 रन तक ले गए. भारत का तीसरा विकेट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रूप में गिरा था. सचिन 68 रन बनाकर जॉनसन की गेंद पर हैडिन को कैच थमा बैठे. बुधवार को मैच में कुछ देर के लिए उस समय व्यवधान उत्पन्न हो गया था जब रन लेते समय गंभीर और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन के बीच कहा-सुनी हो गई.