scorecardresearch
 

रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को लेंगे शपथ, जानें- उस दिन का पूरा कार्यक्रम

रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98,903 में से 7,02,044 मिले हैं, जबकि मीरा कुमार को 3,67,314 वोट मिले. राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट चाहिए थे. कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग के कारण कोविंद की जीत का आंकड़ा बढ़ गया.

Advertisement
X
संसद भवन में शपथ लेंगे कोविंद
संसद भवन में शपथ लेंगे कोविंद

Advertisement

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को 12:15 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ ग्रहण करेंगे. वह भारत के 14वें राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले.

रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98,903 में से 7,02,044 मिले हैं, जबकि मीरा कुमार को 3,67,314 वोट मिले. राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट चाहिए थे. कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग के कारण कोविंद की जीत का आंकड़ा बढ़ गया. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दस अकबर रोड जाकर रामनाथ कोविद का अभिनंदन किया.

 

मालूम हो कि देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. मुखर्जी की विदाई के बाद 25 जुलाई को रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा. इसी दिन रामनाथ कोविंद संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ ग्रहण करेंगे.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement