देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क और सर्वाधिक देखा जाने वाला हिंदी न्यूज चैनल आजतक कृषि इनोवेशन समिट का सोमवार को आयोजन कर रहा है. यह समिट थोड़ी देर में शुरू होगी. समिट का आयोजन ए पी शइंदे सिम्पोजियम हॉल, पूसा, नई दिल्ली में किया जा रहा है.
दिनभर चलने वाले इस समिट में देशभर से जानें मानें कृषि वैज्ञानिक, किसान मजदूर संगठनों के प्रतिनिधी, केन्द्रीय कृषि मंत्री समेत कुछ राज्यों के कृषि मंत्री शिरकत करेंगे. इस समिट के दौरान जहां कृषि विद किसानों का आमदनी को दोगुना करने के सरकार के प्रयास पर चर्चा करेंगे. वहीं किसानों के लिए वैकल्पिक आय के स्रोतों पर अहम चर्चा की जाएगी.
समिट के समापन में कृषि इनोवेशन अवॉर्ड का ऐलान किया जाएगा. अवॉर्ड प्राप्त करने वाले सभी विशिष्ट जन आजतक के माध्यम से अपना अनुभव देशभर के किसानों के साथ साझा करेंगे.
#ConclaveEast18 : कोलकाता पहुंचा विचारों का सबसे बड़ा मंच
पूरा कार्यक्रम
आजतक कृषि इनोवेशन समिट
ए पी शिंदे सिम्पोजियम हॉल, एनएएससी कॉम्प्लेक्स
22 अक्टूबर, सोमवार, पूसा, नई दिल्ली
9:00- 9:15: रजिस्ट्रेशन
9:15 - 9:20 hrs: स्वागत भाषण
9:20 - 9:40 hrs: विशेष भाषण:
वक्ता: तरुण श्रीधर, सचिव (पशुपालन, डेयरी और मत्स्य), कृषि मंत्रालय
9:40 – 10:45 hrs: भर दो झोली किसान की
वक्ता: देवेंद्र शर्मा, कृषि मामलों के विशेषज्ञ
वी एम सिंह , राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन
10:45 – 11:30 hrs: मछली जल की रानी है?
वक्ता: रानी कुमुदनी, मुख्य कार्यकारी, राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड, कृषि मंत्रालय
जॉयकृष्णा जेना, डिप्टी डायरेक्टर जनरल (मत्स्य विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
डॉ बी प्रदीप, मत्स्य मामलों के जानकार, कृषि विज्ञान केंद्र, कालीकट, केरल
यतीन्द्र कश्यप, मत्स्य पालक, बिहार
11:30 – 12:00 hrs: डेयरी में है दम
वक्ता: आर एस सोढ़ी, प्रबंध निदेशक, जीसीएमएमएफ
डॉ. हबीबर रहमान, क्षेत्रीय प्रतिनिधि, आईएलआरआई
डॉ. ए के सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
12:00 – 12:30 hrs: बीज, बागबान और पर्यावरण
वक्ता: आर जी अग्रवाल, चेयरमैन, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड
डॉ. ए के सिंह, उप महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
विमलेन्दु झा, पर्यावरण मामलों के जानकार
12:30 - 13:30: केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का भाषण
13.30 – 13.45: कृषि इनोवेशन समिट, पुरस्कार समारोह
13:45 – 14:15 hrs: लंच
14:15 – 15:00 hrs: दोगुनी होगी किसान की आमदनी
वक्ता: ओम प्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री, हरियाणा सरकार
15:00 – 15:45 hrs: डेयरी लगाओ, पैसे कमाओ
वक्ता: संग्राम चौधरी, कार्यकारी निदेशक, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
15:45 hrs : धन्यवाद ज्ञापन