scorecardresearch
 

अफगान सम्मेलन से इतर हिलेरी क्लिंटन से मिल सकते हैं कृष्णा

काबुल में मंगलवार को अफगानिस्तान के दानदाता देशों के सम्मेलन से इतर विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की द्विपक्षीय मुलाकात होने की संभावना है.

Advertisement
X

काबुल में मंगलवार को अफगानिस्तान के दानदाता देशों के सम्मेलन से इतर विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की द्विपक्षीय मुलाकात होने की संभावना है.

Advertisement

कृष्णा और हिलेरी दोनों ही 20 जुलाई को काबुल में होने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका कृष्णा और हिलेरी के बीच अफगानिस्तान में अलग से द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना तलाश रहा है.

इस बीच सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में गुरुवार को कृष्णा से मुलाकात के बाद अपनी टिप्पणी के लिए उन्हें फोन नहीं किया है और माफी नहीं मांगी है. कृष्णा सोमवार को काबुल के लिए रवाना होंगे और वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद रात्रिभोज में शिरकत करेंगे.

Advertisement
Advertisement