काबुल में मंगलवार को अफगानिस्तान के दानदाता देशों के सम्मेलन से इतर विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की द्विपक्षीय मुलाकात होने की संभावना है.
कृष्णा और हिलेरी दोनों ही 20 जुलाई को काबुल में होने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका कृष्णा और हिलेरी के बीच अफगानिस्तान में अलग से द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना तलाश रहा है.
इस बीच सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में गुरुवार को कृष्णा से मुलाकात के बाद अपनी टिप्पणी के लिए उन्हें फोन नहीं किया है और माफी नहीं मांगी है. कृष्णा सोमवार को काबुल के लिए रवाना होंगे और वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद रात्रिभोज में शिरकत करेंगे.